पटना:बिहार गृह विभाग के आरक्षित शाखा के द्वारा जारी पत्र के मुताबिक पटना कोतवाली मर्डर केस (Patna Kotwali Murder Case) में 8 सालों से फरार आईपीएस अधिकारी (IPS Officer) अरशद जमा (Arshad Jama) को 7 दिनों में हाजिर होने का आदेश दिया गया है. दरअसल, बिहार के एक आईपीएस अधिकारी अरशद जमा पिछले 8 सालों से फरार चल रहे हैं. इनके खिलाफ पटना के कोतवाली थाना में हत्या का केस दर्ज है. वरीय पुलिस अधीक्षक के खिलाफ 302, 343, 201 और 34 आईपीसी के अंतर्गत आरोपपत्र भी समर्पित है. इस मामले के खिलाफ वारंट निर्गत है.
यह भी पढ़ें -अवैध बालू खनन मामले में नीतीश सरकार का बड़ा एक्शन, दो IPS समेत 41 अधिकारियों पर गिरी गाज
पुलिस मुख्यालय फरार आईपीएस अधिकारी के खिलाफ करवाई की तैयारी में जुट गई है. बात दें कि तत्कालीन दरभंगा के एसपी अरशद जमा ने 180 दिन के छुट्टी के लिए आवेदन दिया था, जिसके बाद से वह फरार हैं. दरअसल, बिहार सरकार ने 30 जून 2013 से कर्तव्य से अनुपस्थिति को सामान उपस्थित अनुपस्थिति नहीं माना है. आईपीएस अधिकारी अरशद जमा के ऊपर आरोप है कि हिरासत में रहे अभियुक्त को यातना देकर मृत्यु कार्य करने के लिए आरोप में कोतवाली थाने में मामला दर्ज है. इनके खिलाफ न्यायालय से वारंट भी निकला हुआ है जिस वजह से वह फरार चल रहे हैं.