पटना: लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान लगातार सात निश्चय और शराबबंदी को लेकर नीतीश सरकार पर हमले बोल रहे हैं. ऐसे में अब चिराग पासवान के बयानों पर एनडीए के नेताओं ने पलटवार किया है.
चिराग पासवान RJD की 'बी टीम' की तरह कर रहे हैं काम- अभिषेक झा - BJP spokesperson Premalin Patel
चुनाव से ठीक पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. एनडीए के नेताओं ने अब चिराग पासवान पर जमकर हमला बोला है.
सात निश्चय में अनियमितता नहीं हुई
चुनाव से ठीक पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. चिराग पासवान ने सात निश्चय में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं, तो शराबबंदी को भी कटघरे में खड़ा किया है. चिराग के स्टैंड पर भाजपा ने पलटवार किया है. पार्टी प्रवक्ता प्रेमीलिन पटेल ने कहा है कि अगर चिराग पासवान के पास कोई प्रमाण है तो उन्हें देना चाहिए. उन्होंने कहा कि सात निश्चय में कोई घोटाला नहीं हुआ है और जहां तक सवाल शराबबंदी का है तो शराबबंदी के चलते बिहार में अमन चैन कायम हुआ है.
चिराग पासवान राजद को पहुंचा रहे हैं मदद
वहीं, जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा है कि चिराग पासवान महागठबंधन की मदद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोजपा राजद के लिए बी टीम की तरह काम कर रही है, लेकिन बिहार की जनता उनके बहकावे में आने वाली नहीं है.