अब्दुल बारी सिद्दीकी, आरजेडी नेता पटना:आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी(Abdul Bari Siddiqui controversial statement) ने कुछ दिन पहले ही एक विवादित बयान दिया था, जो कई दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में सिद्दीकी कहते नजर आ रहे हैं, कि देश में वो खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करते (Abdul Bari Siddiqui Feels Scared In India ) हैं. वीडियो में उन्होंने अपने बच्चों को विदेश में नागरिकता हासिल कर वहीं रहने की सलाह दी है. हालांकि वीडियो सामने आने के बाद उन्होंने अपने इस बयान पर सफाई देते हुए कहा कि मैंने ये सवाल उठाया था कि क्यों इतनी संख्या में भारत से लोग नौकरी करने बाहर जाते हैं. विदेशों में नौकरी करने जाने वालों की संख्या सबसे ज्यादा भारत के लोगों की होती है.
ये भी पढ़ेंःसिद्दीकी के बयान पर बोले जीवेश मिश्रा- 'दरभंगा की जनता उनको नकार दी इसलिए यहां रहने में डर लगता है'
"जो बयान दिया है हमने वो बिहार विधानपरिषद के जो सभापति हैं, उनके स्वागत समारोह में दिया था. जहां हाईकोर्ट के जज, कई आईएएस अफसर, नेता, इंटेलेक्चुअल भी थे. उसमें हमने बहस छेड़ी थी कि आखिर इस देश से क्यों लोग बाहर जा रहे हैं. बहुसंख्यक लोग विदेश में नागरिकता लेकर क्यों रह रहे हैं. अच्छा है इस पर बहस हो रही है, हम चाहते हैं इस पर बहस हो, हमने कुछ गलत सवाल नहीं उठाया. बाहर जाकर क्यों नौकरी कर रहे लोग. आज सबसे सस्ती गाली हो गई है, पाकिस्तान चले जाओ, क्यों चले जाएं वो हमारा बाप दादा नहीं है"- अब्दुल बारी सिद्दीकी, आरजेडी नेता
17 दिसंबर का वीडियो वायरल: बता दें कि आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी का दिया गया विवादित बयान 17 दिसंबर का बताया गया है. वीडियो के मुताबिक, सिद्दीकी विधान परिषद के सभागार में एक स्वागत समारोह कार्यक्रम में बोलते नजर आ रहे हैं. कार्यक्रम जेडीयू के वरिष्ठ नेता देवेश चंद्र ठाकुर को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया गया था.
कौन हैं अब्दुल बारी सिद्दीकी :बता दें कि अब्दुल बारी सिद्दीकी बिहार में आरजेडी के वरिष्ठ नेता हैं. लालू यादव के करीबी माने जाते हैं. साल 2007 में बिहार आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. बिहार सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं.सिद्दीकी के बयान पर बोले तेजस्वी: हालांकि आरजेडी नेता के बयान पर सियासत गर्म हो गई है. बीजेपी ने सिद्दीकी के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. वहीं तेजस्वी यादव ने कहा ''सिद्दीकी जी का बयान मैंने सुना नहीं है लेकिन उन्होंने ठीक ही कहा है, इस वक्त देश के हालात ठीक नहीं हैं.''