पटना:राजधानी पटना में रविवार को गौतम अडानी के खिलाफ जांच की मांग (Demand for investigation against Gautam Adani) को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश इकाई की ओर से भाजपा दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया गया. वीरचंद पटेल पथ स्थित बीजेपी दफ्तर के बाहर आप के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने गौतम अडानी और नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी की और केंद्र सरकार पर गौतम अडानी को बचाने का आरोप लगाया. इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने मीडिया पर भी सवाल उठाए. अरविंद केजरीवाल के अच्छे कार्यों को मीडिया में नहीं दिखाने का आरोप लगाया.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'एम्स की नींव यहीं डलेगी, मैं भी रहूंगा और तुम्हारी गोली सुनी पड़ जाएगी'- अश्विनी चौबे
बीजेपी प्रदेश कार्यालय के बाहर प्रदर्शन:आम आदमी पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मो. नबी हुसैन ने कहा कि गौतम अडानी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर वह लोग बीजेपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं और वह कहना चाहेंगे कि केंद्र सरकार गौतम अडानी को बचाने का काम कर रही है. वह चाहते हैं कि भ्रष्टाचार के मामले में गौतम अडानी को केंद्र सरकार जल्द से जल्द गिरफ्तार करा जेल में डाले.
"देशभर में गौतम अडानी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के तरफ से बीजेपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया जा रहा है. पटना में भी बीजेपी प्रदेश कार्यालय के बाहर हम लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. गौतम अडानी ने बड़ा भ्रष्टाचार किया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उन्हें संरक्षण मिल रहा है. नीरव मोदी और विजय माल्या जैसा करोड़ों का घोटाला करके विदेश ना भाग जाए, इसके लिए हम लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. हमलोग चाहते हैं कि सीबीआई या उच्च स्तरीय संसदीय कमेटी से गौतम अडानी के भ्रष्टाचार मामले की जांच कराई जाए. छोटे से छोटे मामलों पर विपक्ष के नेताओं पर केंद्र सरकार सीबीआई जांच लगा देती है, लेकिन ऐसे बड़े मामले पर केंद्र सरकार लीपापोती करने का काम कर रही है."- बबलू प्रकाश, प्रवक्ता, आप
केजरीवाल के अच्छे कामों को नहीं दिखाती मीडिया: आम आदमी पार्टी के युवा विंग के नेता धीरज गुप्ता ने कहा की देश की मीडिया प्रधानमंत्री के खिलाफ कोई खबरें नहीं दिखाती और उनके नेता अरविंद केजरीवाल के अच्छे कार्यों को भी नहीं दिखाती है. धीरज ने गौतम अडानी के मामले को मीडिया में सही से नहीं दिखाने का आरोप लगाया. धीरज के बयान के बाद वहां मौजूद पार्टी के नेता असहज दिखाई पड़े और सभी का कहना था कि यह युवा नेता है, कुछ भी बोल देते हैं. मीडिया पर कोई वह लोग आरोप नहीं लगा रहे.