पटना:आम आदमी पार्टी (AAP) के बिहार प्रभारी व दिल्ली के बुराड़ी से विधायक संजीव झा (MLA Sanjeev Jha) इन दिनों राज्य दौरे पर हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में संजीव झा ने बताया कि बिहार सरकार हर मामले में विफल (Government failed) दिख रही है. सत्ता पक्ष हो या विपक्ष, जनता से किसी को कोई लेना देना नहीं है. सभी अपनी कुर्सी बचाने और गिराने में लगे हैं. यहां सिर्फ घोटाले हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें : पटना में आज सफाई पर 'ब्रेक', हड़ताल पर हैं कर्मचारी
संजीव झा ने कहा कि दक्षिणी बिहार जहां सूखाग्रस्त है, वहीं उत्तर बिहार बाढ़ से प्रभावित है. प्रति वर्ष यहां बाढ़ की आफत आती है लेकिन सरकार ने अब तक इसकी कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की है. हम हर जिले में और पंचायत में जाकर लोगों से बातचीत करेंगे उनकी समस्याओं को सुनेंगे. उसका समाधान करने की कोशिश करेंगे. जनता सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों से पूरी तरह से त्रस्त हो चुकी है. जनता को अब तीसरे विकल्प की जरूरत है जो आम आदमी पार्टी के रूप में होगा.
संजीव झा ने कहा कि पंचायत चुनाव राजनीतिक दल के आधार पर नहीं होता लेकिन हमारी पार्टी के लोग पंचायत चुनाव में शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में भी आम आदमी पार्टी पूरी मजबूती के साथ उतरेगी और जनता को नया विकल्प देगी. बिहार में संगठन को मजबूत किया जा रहा है. जिस तरीके से आम आदमी का जुड़ाव आम आदमी पार्टी के साथ हो रहा है. निश्चित तौर पर आने वाले समय में जनता हमारे साथ खड़ी होगी.
ये भी पढ़ें-पटना के लोगों के लिए राहत वाली खबर... अब इन लोगों को नहीं देना होगा कचरा शुल्क