पटना:लोकसभा में पास हुए किसान बिल को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. इसी क्रम में राजधानी पटना के कारगिल चौक पर आम आदमी पार्टी ने इसका विरोध करते हुए भारत सरकार के खिलाफ मौन प्रदर्शन किया और काला दिवस मनाया.
पटना: कृषि बिल के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने किया प्रदर्शन, कहा- GST की तरह होगा फेल - कृषि बिल के खिलाफ प्रदर्शन
पटना में आम आदमी पार्टी ने कृषि बिल के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि जीएसटी की तरह यह भी फेल हो जायेगा.
कार्यकर्ताओं ने मनाया काला दिवस
बता दें विगत कुछ दिनों पहले लोकसभा में कृषि अध्यादेश पारित किया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि यह बिल किसानों के लिए काफी लाभप्रद साबित होगा. लेकिन विपक्ष इसका लगातार विरोध करते नजर आ रहे हैं. इसको लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कारगिल चौक पर काला दिवस मनाया.
नोटबंदी की तरह होगा फेल
कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह कानून भी नोटबंदी और जीएसटी की तरह फेलियर साबित होगा. हम लोग इसका लगातार विरोध करते रहे हैं और करते रहेंगे. आम आदमी पार्टी के डॉ. पंकज कुमार गुप्ता ने कहा कि यह जो कृषि अध्यादेश है, यह कहीं से किसानों के हित में नहीं है. इससे किसान कहीं ना कहीं गुलाम हो जाएंगे. यह अध्यादेश भी जीएसटी और नोटबंदी की तरह फेलियर साबित होगा.