पटना: दिल्ली में शानदार जानदार जीत के बाद अरविंद केजरीवाल पूरे देश में छा गए हैं. चारों तरफ आम आदमी पार्टी की जीत की चर्चा है. वहीं, बिहार में तो केजरीवाल की पार्टी ने दावा ठोकते हुए कहा कि यहां भी एक केजरीवाल चाहिए. दूसरी ओर विशेषज्ञ का भी मानना है कि बिहार में शिक्षा और स्वास्थ्य में बदलाव के लिए एक ऐसा ही आम आदमी चाहिए.
बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. वहीं, दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों ने सभी को अपनी ओर आकर्षित किया है. इसको लेकर बिहार में सियासत चरम सीमा पर है. बिहार में आम आदमी पार्टी नेताओं की माने तो यहां भी अरविंद केजरीवाल जैसा एक सीएम चाहिए, जो दिल्ली की तरह बिहार का विकास कर सके.
पटना से अविनाश की रिपोर्ट क्या बोले विशेषज्ञ
इस बाबत ए एन सिन्हा इंस्टीट्यूट के प्रोफेसर डीएम दिवाकर ने कहा कि बिहार में मूलभूत सुविधाएं खासकर शिक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति बहुत ही खराब है. बिजली भी महंगी है. ऐसे में एक ऐसा आदमी जरूर चाहिए, जो दिल्ली की तरह सब कुछ बदल दे.
प्रो. डीएम दिवाकर राजनीति विशेषज्ञ दिल्ली तक ही ठीक हैं केजरीवाल- बीजेपी
बिहार में सत्तारूढ़ दल बीजेपी और जदयू के नेता कह रहे हैं कि केजरीवाल दिल्ली तक ही ठीक हैं. दिल्ली से बाहर की सोचेंगे, तो दिल्ली भी हाथ से निकल जाएगी.
प्रेम रंजन पटेल, बीजेपी प्रवक्ता बिहार में आप मजबूती से लड़ेगी चुनाव
बिहार विधानसभा चुनाव में पहले भी आम आदमी पार्टी किस्मत आजमा चुकी है. लेकिन इस बार स्थिति कुछ बदली-बदली है. दिल्ली चुनाव के नतीजों में बिहार की जनता ने भी दिलचस्पी दिखाई है. दिल्ली फतह के बाद जहां केजरीवाल की यूएसपी बढ़ी है. वहीं, अन्य राज्यों में उनकी पार्टी का वर्चस्व भी मजबूत हुआ है. ये कहना गलत नहीं है कि केजरीवाल के चेहरे पर आप बिहार में भी शिक्षा और स्वास्थ्य और मूलभूत सुविधाओं के साथ विकास को लेकर दावेदारी पेश करेगी.
शशिकांत, मुख्य प्रवक्ता, आप