बिहार

bihar

ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस - घोसवरी थाना क्षेत्र में युवक की मौत

पटना से सटे घोसवरी थाना क्षेत्र के गोसाईं गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. वहीं, अब तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.

युवक की मौत
युवक की मौत

By

Published : Feb 11, 2021, 12:10 PM IST

पटना: राजधानी के घोसवरी थाना क्षेत्र के गोसाईं गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. मृतक की पहचान मोर गांव निवासी देवेन पासवान के रुप में हुई है. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-खगड़िया: फायरिंग कर भाग रहे थे बदमाश, गिरफ्तार कर जांच में जुटी पुलिस

संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत
बताया जा रहा है कि देर रात देवेन पासवान अपनी गाड़ी से गोसाईं गांव जा रहे थे. इसी क्रम में डिवाइडर के पास ट्रैक्टर असंतुलित हो गया. जिसके बाद देवेन पासवान सड़क पर गिर गए और उसकी मौत हो गयी. हालांकि, इस घटना को लेकर मृतक के परिजनों को हत्या की आशंका जताई है.

जांच में जुटी पुलिस
वहीं, इस हादसे के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची घोसवरी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है. देवन पासवान की मौत को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details