पटना:गोपालपुर थाना क्षेत्र के इलाहीबाग इलाके में बिजली के तार की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान अकलटोला निवासी रासबिहारी राय (32) के रूप में हुई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई में जुट गई.
पटना: बिजली के तार की चपेट में आने से युवक की झुलसकर मौत - Youth dies in Ilahibagh
बिजली के तार की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.
H
मिली जानकारी के अनुसार, रासबिहारी मवेशियों को चारा देने जा रहा था. तभी बिजली का जर्जर तार उस पर गिर गया. करंट लगने से झुलसने के चलते युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं, घटना से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया. मामले की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को शांत कराया.