बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाइक-ट्रैक्टर की टक्कर में एक महिला की मौत, परिजनों ने की मुआवजे की मांग - paliganj

पटना के पालीगंज इलाके में एक ट्रैक्टर-बाइक की टक्कर में एक महिला(25) की मौत हे गई. लोगों ने गुस्से में आकर सड़क को जाम कर दिया. पुलिस ने मामले को संभाला.

बाइक-ट्रैक्टर की टक्कर में महिला की मौत

By

Published : Apr 11, 2019, 3:08 AM IST

पटना: जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. पालीगंज एनएच 69 पर तेज गति से आ रही ट्रैक्टर ने एक बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक के पिछे बैठी महिला की सड़क पर गिरने से मौत हो गई.

बुधवार को पालीगंज एनएच 69 पर एक बाइक सवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया. जिससे बाइक पर बैठी महिला जमीन पर गिर पड़ी. ट्रैक्टर ने महिला को रौंदते हुए फरार हो गया. जिसमें 25 वर्षिय महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हालांकि स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर का पीछा भी किया. लोगों ने ट्रैक्टर को बरामद कर लिया लेकिन चालक मौके से फरार हो गया है.

बाइक-ट्रैक्टर की टक्कर में महिला की मौत

इस गांव की है घटना
बता दें कि घटना पटना के निकट पालीगंज स्थित बड़की पेयपूरा गांव की है. दरअसल रानी तालाब क्षेत्र की रहने वाली रंजू देवी अपने भाई के साथ बाइक से मायके से अपने ससुराल धाना गांव जा रही थी. तभी अनियंत्रित ट्रैक्टर द्वारा यह घटना घटी.

लोगों ने किया विरोध-प्रदर्शन
वहीं घटना से गुस्साए लोगों ने शव के साथ पटना औरंगाबाद मार्ग को जाम कर दिया. लोगों ने टायर जलाकर विरोध-प्रदर्शन किया और मुआवजे की मांग की. इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. पुलिस ने ट्रैक्टर को बरामद कर लिया है. वहीं चालक की खोजबीन अब भी जारी है. साथ ही विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को पालीगंज के डीएसपी ने समझा-बुझाकर शांत कराया और परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details