पटना: जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला दीदारगंज थाना क्षेत्र के सुरक्षा बांध इलाके के पास का है. जहां सड़क पार करने के दौरान एक 12 वर्षीय किशोर सड़क हादसे का शिकार हो गया. युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
पटना: सड़क हादसे में युवक की मौत, नहीं हो सकी है पहचान - पटना न्यूज
पटना के दीदारगंज थाना क्षेत्र के सुरक्षा बांध के पास एक किशोर की सड़क हादसे में मौत हो गई. वहीं, युवक की पहचान नहीं हो सकी है. जिसके लिए पुलिस की ओर से जांच की जा रही है.
पटना
सड़क हादसे में मौत
वहीं, स्थानीय लोगो ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोर के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया है. लेकिन अभी तक इसकी पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस के मुताबिक किशोर की पहचान के लिए छानबीन की जा रही है. जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा.
पूरा मामला
- तेज रफ्तार की चपेट में आने से 12 वर्षीय किशोर की मौत
- दीदारगंज थाना क्षेत्र के सुरक्षा बांध के पास की घटना
- पुलिस ने किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा
- किशोर की पहचान के लिए छानबीन कर रही पुलिस