बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक शिक्षक की मौत, एक घायल - पटना लेटेस्ट न्यूज

पटना में अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से एक बाईक पर सवार दो शिक्षक गंभीर रुप से घायल हो गए. जिसमें एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं, दूसरे की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है.

patna
पटना

By

Published : Sep 30, 2020, 12:56 PM IST

पटना:राजधानी में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला दनियावां थाना क्षेत्र के फोर लेन स्तिथ दनियावां बाजार का है. जहां बाइक सवार दो शिक्षकों को अनिंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दिया. जिसकी वजह से शिक्षक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, एक शिक्षक गंभीर रुप से घायल बताये जा रहे हैं.

भीषण सड़क हादसा
बताया जा रहा है कि हर दिन की तरह एक बाइक पर सवार होकर दोनों शिक्षक स्कूल जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया. जहां एक शिक्षक की मौत घटनास्थल पर हो गई और एक गम्भीर रूप से घायल हो गये. जिसका ईलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. जहां से स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हे पटना रेफर कर दिया. वहीं, इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

जांच में जुटी पुलिस
मृतक शिक्षक की पहचान पटना निवासी धर्मेंद्र कुमार और दूसरे की संजय कुमार के रुप में हुई है. वहीं, इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक शिक्षक धर्मेंद्र के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details