पटना: राजधानी के आलमगंज थाना क्षेत्र के गंगा घाट पर रविवार को एक व्यक्ति ने गंगा में छलांग लगा दी. इस दौरान व्यक्ति को गंगा में कूदते देख पास खड़े लोगों में हड़कंम मच गया. हालांकि वहीं पास में ही मौजूद NDRF के जवानों ने उस व्यक्ति को बचा लिया.
शख्स ने गंगा में कूदकर किया आत्महत्या का प्रयास, NDRF के जवानों ने बचाया - Alamganj Police Station
NDRF की टीम ने बताया कि मोकामा निवासी ब्रजेश चौधरी पटना में गार्ड की नौकरी पर तैनात था, जहां उसकी नौकरी छूटने के बाद मानसिक रूप से तनाव में चल रहा था और इसी वजह से आज उसने आत्महत्या का प्रयास किया है.
व्यक्ति ने गंगा में लगाई छलांग
बता दें कि आज आलमगंज थाना क्षेत्र के गंगा घाट पर एक व्यक्ति ने गंगा में छलांग लगा दी, जिसके बाद ये व्यक्ति गंगा की तेज लहरों में बहने लगा. लेकिन वहीं, भद्र घाट पर तैनात NDRF की टीम ने इस व्यक्ति को डूबता देख लिया और आनन-फानन में बचाव अभियान चलाकर उसकी जान बचा ली, साथ ही इसकी घटना की सूचना आलमगंज थाना की पुलिस को भी दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस उस व्यक्ति से पूछताछ में जुट गई.
NDRF ने दी जानकारी
वहीं, NDRF की टीम ने बताया कि मोकामा निवासी ब्रजेश चौधरी पटना में गार्ड की नौकरी पर तैनात था, जहां उसकी नौकरी छूटने के बाद मानसिक रूप से तनाव में चल रहा था और इसी वजह से आज उसने आत्महत्या का प्रयास किया, लेकिन टाइम रहते NDRF की टीम ने गंगा में डूब रहे उस व्यक्ति को सकुशल निकाल कर परिजनों को सूचित कर दिया है.