पटना: हैदराबाद से पटना आ रही स्पाइसजेट की विमान संख्या sg731 में एक युवक की मौत हो गई. युवक के साथ यात्रा कर रहे और उसके दोस्त ने बताया कि पहले उसने ने पेट दर्द की शिकायत की. उसके बाद अचानक सीने में दर्द होने से विमान में ही उसकी मौत हो गई.
पटनाः हैदराबाद से पटना आ रही विमान में युवक की मौत - रसीदपुर गांव
हैदराबाद से पटना आ रही स्पाइसजेट में हार्टअटैक से युवक की मौत हो गई. पटना एयरपोर्ट पर विमान लैंड करने के बाद स्पाइसजेट के कर्मचारी ने युवक को पारस अस्पताल भेज दिया. जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
हैदराबाद से पटना आ रही विमान में युवक की मौत
हैदराबाद में मजदूरी का काम करता था मृतक
पटना एयरपोर्ट पर विमान लैंड करने के बाद स्पाइसजेट के कर्मचारी ने युवक को पारस अस्पताल भेज दिया. जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि युवक मधुबनी जिले के रसीदपुर गांव का रहने वाला है. वह हैदराबाद में मजदूरी का काम करता था.
त्यौहार में अपने घर जा रहा युवक
कहते हैं मौत किसी को बता कर नहीं आती. यह कहावत यहां बिलकुल सटीक बैठ रही है. युवक त्यौहार में अपने घर जा रहा था. इसी दौरान यह घटना हो गई.