पटना:सावन शुरू होते ही राजधानी पटना की सड़कों पर कांवड़ियों की भीड़ देखने को मिल रही है. उत्तर प्रदेश से भी सैकड़ों की संख्या में कांवड़िया देवघर के लिए प्रस्थान कर रहे हैं. इलाहाबाद से आए कांवड़ियों का कहना है कि हर साल वो बेसब्री से इस पाक महीने का इंतजार करते हैं. एक महीना तक बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर और सुल्तानगंज के बीच केसरिया वस्त्रधारी कांवरियों की मानव शृंखला बनी रहेगी.
बोलबम के नारे से गूंजी राजधानी, बाबाधाम जाने के लिए कांवरियों का लगा तांता
भगवान शिव की आराधना का पावन महीना सावन का आज से शुभारम्भ हो गया है. बोलबम के नारे से पूरा पटना गुंजायमान है. सैकड़ों की संख्या में कांवरियां देवघर के लिए प्रस्थान कर रहे हैं.
बोलबम के नारे से गुंजायमान हुआ पटना
बोलबम के नारे से पूरा पटना गुंजायमान हो गया है. भक्तिभाव में डूबे कांवड़ियों का उत्साह देखते ही बन रहा है. बाबा बैद्यनाथ को जल अर्पण करने के लिए प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में लोग बाबाधाम जाते हैं. राजधानी पटना से सुल्तानगंज के लिए दर्जनों ट्रेने खुलती हैं. उत्तर प्रदेश के कई जिलों से आने वाले कांवड़िया पाटलिपुत्र स्टेशन से पटना जंक्शन आकर सुल्तानगंज के लिए प्रस्थान करते हैं.
आज से सावन की शुरुआत
बता दें कि भगवान शिव की आराधना का पावन महीना सावन का आज से शुभारम्भ हो गया है. पूरे माह शिवालयों में भक्तों का सैलाब उमड़ा रहेगा. इस बार पूरे 30 दिन सावन रहेगा. इस पाक महीने का शिवभक्त बेसब्री से इंतजार करते हैं क्योंकि सावन मास भगवान शिव का प्रिय महीना है. ऐसी मान्यता है कि सावन में चारों ओर मेघवर्षा होती है और तापमान में गिरावट आती है, जिससे शिव का चित्त शांत रहता है और उनके गर्म शरीर को ठंडक मिलती है.