पटना:पीएमसीएच के ब्लड बैंक में इन दिनों एबी पॉजिटिव (AB positive blood shortage in PMCH ) और ए पॉजिटिव ब्लड (A Positive Blood Shortage In PMCH ) की काफी किल्लत हो गई है. इस वजह से गंभीर स्थिति के मरीजों को भी अस्पताल से ब्लड उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. एबी पॉजिटिव यदि किसी को ब्लड लेना है और वह अपने साथ किसी अन्य ब्लड ग्रुप के डोनर को ला रहा है तो उसे यही कहा जा रहा है कि एबी पॉजिटिव डोनर को लाइए तभी एबी पॉजिटिव मिल पाएगा.
पढ़ें- पटना: PMCH के ब्लड बैंक में खून की कमी, AB नेगेटिव का स्टॉक एक महीने से है खत्म
मरीजों के ऑपरेशन में आ रही परेशानी:खगड़िया से आए युवक मनोज कुमार ने बताया कि उनके भाई का बुधवार को ऑपरेशन होना है और उन्हें एबी पॉजिटिव ब्लड ग्रुप चाहिए. उन्होंने कैमरे पर आकर कुछ बोलने से इस डर से मना किया कि उनके भाई की सर्जरी में कहीं कोई दिक्कत ना हो जाए. मनोज ने बताया कि उनके संपर्क में एक मित्र एबी पॉजिटिव ब्लड ग्रुप के हैं और वह उन्हें बुलाए हुए हैं. थोड़ी देर में वहां आएंगे जिसके बाद वह अपना ब्लड डोनेट करेंगे और फिल्टर होने के बाद उसे वह प्राप्त कर लेंगे.
ब्लड डोनेशन काफी कम:ब्लड बैंक में मौजूद कर्मियों ने बताया कि एबी पॉजिटिव और ए पॉजिटिव ब्लड का स्टॉक खत्म हो चुका है. कुछ यूनिट ब्लड है वह इमरजेंसी के एक्सीडेंटल केस के लिए रिजर्व रखे गए हैं. पीएमसीएच के ब्लड बैंक में मौजूद ब्लड बैंक के प्रभारी चिकित्सक डॉ विजय कुमार ने जानकारी दी कि इन दिनों ब्लड डोनेशन काफी कम हो गए हैं. इस वजह से ब्लड नहीं मिल पा रहा है. अन्य ब्लड बैंक से भी उनके पास ब्लड नहीं पहुंच रहा है. जो आ भी रहा है वह भी बी पॉजिटिव और ओ पॉजिटिव के आ रहे हैं.