बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले सुशील मोदी- बिहार की 90 फीसदी आबादी को मिलेगा PM पैकेज का लाभ

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शुक्रवार को कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थितियों को लेकर प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि एक लाख 70 हजार करोड़ पैकेज में बिहार के 90 फीसदी आबादी का लाभ मिलेगा.

PM package
PM package

By

Published : Mar 27, 2020, 8:39 PM IST

पटना: कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री ने पैकेज की घोषणा की है. एक लाख 70 हजार करोड़ पैकेज में बिहार के 90 फीसदी आबादी का लाभ मिलेगा. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा है कि बिहार के लोगों तक लाभ पहुंचाने के लिए हम प्रतिबद्ध है.

'पीएम पैकेज का सर्वाधिक लाभ बिहार को'
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा 1.70 लाख करोड़ के प्रधानमंत्री पैकेज के तहत राज्य के 1.68 करोड़ राशनकार्डधारी परिवारों को अगले तीन माह तक मुफ्त में दोगुना खाद्यान्न मिलेगा. साथ ही 4.64 करोड़ जन-धन खाताधारकों में से महिला खाताधारियों को तीन महीने में 1500 रुपये, 85 लाख गरीब परिवारों को मुफ्त में तीन गैस सिलेंडर और अंत्योदय अन्न योजना से जुड़े निर्धनतम परिवारों को 210 किग्रा मुफ्त खाद्यान्न मिलेगा.

सुशील मोदी, उपमुख्यमंत्री बिहार

रोजगार में हुई क्षति की भरपाई करेगी सरकार
बिहार में मनरेगा के तहत 32 लाख सक्रिय मजदूर हैं, जिन्हें अब अगले वित्तीय वर्ष में प्रतिदिन की मजदूरी पहले के 177 रुपये की जगह 194 रुपये यानी 17 रुपये बढ़ोतरी के साथ मिलेंगे, जिससे लॉक डाउन के दौरान उनके रोजगार दिवस की हुई क्षति की काफी हद तक भरपाई हो सकेगी.

राज्य में कार्यरत 9.25 लाख स्वयं सहायता समूह हैं. जिस से करीब 1 करोड़ महिलाएं जुड़ी हुई हैं. पहले के दस लाख की जगह बिना किसी मॉर्गेज के 20 लाख तक का बैंकों से कर्ज मिल पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details