पटना: कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री ने पैकेज की घोषणा की है. एक लाख 70 हजार करोड़ पैकेज में बिहार के 90 फीसदी आबादी का लाभ मिलेगा. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा है कि बिहार के लोगों तक लाभ पहुंचाने के लिए हम प्रतिबद्ध है.
'पीएम पैकेज का सर्वाधिक लाभ बिहार को'
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा 1.70 लाख करोड़ के प्रधानमंत्री पैकेज के तहत राज्य के 1.68 करोड़ राशनकार्डधारी परिवारों को अगले तीन माह तक मुफ्त में दोगुना खाद्यान्न मिलेगा. साथ ही 4.64 करोड़ जन-धन खाताधारकों में से महिला खाताधारियों को तीन महीने में 1500 रुपये, 85 लाख गरीब परिवारों को मुफ्त में तीन गैस सिलेंडर और अंत्योदय अन्न योजना से जुड़े निर्धनतम परिवारों को 210 किग्रा मुफ्त खाद्यान्न मिलेगा.