पटना: पिछले सितंबर महीने में राजधानी में भयानक जलजमाव की स्थिति पैदा हुई थी. जिसमें दोषी पाए गए अधिकारियों पर आखिरकार नगर विकास विभाग ने संज्ञान लिया है. सोमवार को जलजमाव के लिए दोषी पाए गए 8 इंजीनियरों को सस्पेंड कर दिया गया है.
इससे पहले बुडको के पूर्व एमडी आईएएस अमरेंद्र सिंह को भी निलंबित किया गया था. दरअसल, पटना में हुए जलजमाव के कारण नीतीश सरकार की जमकर किरकिरी हुई थी. सीएम के रिपोर्ट मांगे जाने के बाद से दोषी अफसरों पर लगातार गाज गिर रही है.
इन अधिकारियों को किया गया सस्पेंड
बता दें कि सोमवार को हुई कार्रवाई के मुताबिक 8 इंजीनियर और एक बिहार प्रशासनिक सेवा की अधिकारी पूनम कुमारी को भी सस्पेंड किया गया है. दोषी पाए गए अधिकारियों की सूची निम्नलिखित है:
- पूनम कुमारी- कंकड़बाग अंचल
- दक्षिण प्रमंडल के अभियंता- सुदर्शन प्रसाद
- बुडको के इंजीनियर- रामचंद्र प्रसाद
- बुडको के तकनीकी प्रकोष्ठ के कार्यपालक अभियंता- जयशंकर प्रसाद
- पटना नगर निगम के कार्यपालक अभियंता- संतोष कुमार
- बुडको के जूनियर इंजीनियर- अनिल कुमार महतो
- बुडको के कनीय अभियंता- राजकुमार
- बुडको के कनीय अभियंता- नूतन
- राजधानी अंचल क्षेत्र- सतीश कुमार
- बुडको के जूनियर इंजीनियर- विजय कुमार सिंह
ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट
ये भी पढ़ें:'शराबंबदी की जगह शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर बात करें सीएम नीतीश'- विपक्ष
जांच के लिए बनाई गई टीम
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में पांच सदस्यों की कमेटी बनाई थी. कमेटी ने पिछले महीने मुख्यमंत्री को पूरी जांच रिपोर्ट सौंप दी है. कमेटी में वैसे तमाम अधिकारियों और कर्मचारियों के नाम दर्ज हैं, जिनके काम में कोताही के कारण पटना की हालत नारकीय हो गई थी.