पटना:एक ओर जहां बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. वहीं कोरोना को मात देने वाले फाइटर्स भी कम नहीं हैं. एनएमसीएच में भर्ती 7 कोरोना संक्रमितों मरीजों ने बीती रात कोरोना से जंग जीत ली है. राहत की बात है कि इनकी फाइनल जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
7 लोगों ने दी कोरोना को मात, NMCH में चल रहा था इलाज - Patients recovered from Corona in Bihar
पटना के एनएमसीएच में भर्ती 7 कोरोना संक्रमित लोगों ने कोरोना पर जीत पा ली है. उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है.
नालन्दा मेडिकल कॉलेज में इलाजरत्त 7 कोरोना संक्रमण से ठीक हुए लोगों को सोमवार की सुबह एंबुलेंस से घर भेजने की व्यवस्था की गई. अस्पताल प्रशासन की ओर से उन्हें 14 दिनों के लिए होम क्वारंटीन में रहने की सलाह दी गई है. घर जाने पर वे काफी खुश नजर आए. सभी ने विक्टरी दिखाकर जीत की खुशी मनाई.
कोरोना नोडल पदाधिकारी ने दी जानकारी
कोरोना नोडल पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार सिन्हा ने कहा कि जब तक समाज एकजुटता का परिचय देते हए सोशल डिस्टेंस में रहकर एक-दूसरे को जागरूक नहीं करेंगा, तब तक कोरोना हमसे मजबूत रहेगा. उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमेशा याद रखें कि हमें कोरोना बीमारी से लड़ना है ना कि बीमारों से इसलिए उन्हें अपनाए और उनका ख्याल रखें.