बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना जंक्शन पर जांच के दौरान 7 लोग मिले कोरोना संक्रमित, भेजा गया क्वॉरंटीन सेंटर - पटना जंक्शन पर कोरोना जांच

पटना जंक्शन पर शनिवार को 330 यात्रियों की कोरोना जांच की गई. जिसमें 7 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. सभी संक्रमितों को होटल पाटलिपुत्र अशोक में क्वॉरंटीन के लिए भेजा गया है.

पटना जंक्शन पर मिले 7 पॉजिटिव
पटना जंक्शन पर मिले 7 पॉजिटिव

By

Published : May 15, 2021, 9:11 PM IST

पटना: मुंबई, गुजरात, दिल्ली, पंजाब से आने वाले यात्रियों के लिए जिला स्वास्थ समिति के तरफ से विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है. वहां से आने वाले यात्रियों के लिए कोरोना जांच की व्यवस्था रेलवे स्टेशनों पर किया गया है. इसी कड़ी में पटना जंक्शन पर जांच के लिए जिला स्वास्थ्य समिति की तरफ से जांच केंद्र बनाया गया है. शनिवार को 330 यात्रियों की जांच की गई. जिसमें 7 लोग संक्रमित पाए गए.

ये भी पढ़ें :पटना हाईकोर्ट का आदेश, 'पंचायत प्रतिनिधियों को प्रतिदिन कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा मृत्यु निबंधकों को सौंपना होगा'

संक्रमितों को भेजा गया क्वॉरंटीन सेंटर
पटना जंक्शन के गेट नंबर 3 के पास जिला स्वास्थ समिति के तरफ से फिलहाल 4 जांच काउंटर कार्यरत हैं. जहां पर यात्रियों की एंटिजन किट के माध्यम से जांच की जा रही है. सुबह 8 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक 330 यात्रियों की कोविड-19 जांच हुई जिसमें 7 संक्रमित पाए गए. सभी संक्रमितों को होटल पाटलिपुत्र अशोक में क्वॉरंटीन के लिए भेजा गया है.

इसे भी पढ़ें : सभी को वैक्सीन देने की सरकार की तैयारी मुकम्मल, भ्रम ना फैलाए विपक्ष: BJP

आपको बता दें कि राज्य में 25 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. पटना जंक्शन पर आज मुंबई से स्पेशल ट्रेन भी पहुंची थी. ऐसे में प्रतिदिन रेलवे स्टेशन पर कम ही यात्रियों की जांच हो पाती थी लेकिन आज 330 यात्रियों की जांच की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details