पटना सिटी(खाजेकलां):राजधानी में पुलिस ने म्युजिकल ग्रुप के नाम पर किए जा रहे अवैध काम का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मामले में 5 महिला समेत 2 पुरुष को हिरासत में लिया. इनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस को शराब के साथ-साथ कई आपत्तिजनक चीजें भी बरामद हुई हैं.
पटना सिटी: मकान में छापेमारी के दौरान 5 महिला और 2 पुरुष गिरफ्तार, शराब समेत आपत्तिजनक सामान बरामद - मकान में पुलिस की छापेमारी
राजधानी पटना में पुलिस ने एक मकान में छापेमारी कर 7 लोगों को हिरासत में लिया है. जिसमें महिलाएं और पुरुष दोनों शामिल है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यहां अवैध धंधा किया जा रहा है.
बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मोगलपुरा चौकी के नजदीक एक मकान में छापेमारी की. वहां पुलिस को कई आपत्तिजनक सामान और शराब की बोतलें मिली. दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि किराए के मकान में म्यूजिकल ग्रुप डांस की लड़कियां रहती हैं, जिसमे बाहरी अन्य लोगों की जमावड़ा लगा रहता है. वहीं शराब की बोतले भी फेंकी रहती हैं. जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने छापेमारी की और वहां मौजूद लोगों की गिरफ्तारी की.
यूपी और कोलकाता की महिलाएं शामिल
गिरफ्तार महिलाओं में एक महिला यूपी और चार महिलाएं कोलकाता की हैं. सभी किराए के मकान में रहकर म्यूजिकल ग्रुप स्टेज शो करती हैं. वही स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कई दिनों से यहां बाहरी लड़कों का आना-जाना लगा था. कई बार शराब के साथ बाहरी लोगों को आते देखा गया है. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.