पटना: शुक्रवार को एम्स में 7 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई. जबकि 13 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. उन्हें इलाज के लिये आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.
पटना एम्स में 7 कोरोना मरीजों की हुई मौत, 17 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज - डिस्चार्ज
शुक्रवार को एम्स में 7 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई. जबकि 13 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
पटना एम्स में शुक्रवार को कोरोना से 7 लोगों की मौत हो गई. इसमें पटना समेत अन्य जिलों के लोग शामिल हैं. वहीं कोरोना से ठीक हुए कई मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया. एम्स के नोडल अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि 13 नए मरीजों को आईशोलोशन वार्ड में इलाज के लिये भर्ती किया गया है.
17 मरीजों ने कोरोना पर पाई विजय
नोडल अधिकारी ने बताया कि दो मरीज को सीधे आईसीयू से डिस्चार्ज किया गया है. जबकि 17 मरीजों ने कोरोना पर विजय पाया है. जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. साथ ही आरटी पीसीआर में 748 सैंपल जांच में 39 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. फिलहाल एम्स में अभी कुल 178 मरीजों का इलाज चल रहा है.