पटना:बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) ने अपने परीक्षा कैलेंडर (BPSC exam calendar 2021) में 67वीं सिविल सेवा परीक्षा के पीटी के आयोजन के लिए 12 दिसंबर की संभावित तिथि जारी की थी. इसके लिए आवेदन भी बहुत जल्द शुरू होने वाला है, लेकिन अब तक कई विभागों ने वैकेंसी की सूचना बिहार लोक सेवा आयोग को नहीं दी है. ऐसे में इस बार सबसे कम पदों के लिए बहाली परीक्षा होने के आसार हैं.
यह भी पढ़ें-बोले उपेंद्र कुशवाहा- BPSC के जरिए प्रधानाध्यापकों की बहाली होने से शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर होगी
जानकारी के मुताबिक अब तक बिहार लोक सेवा आयोग के पास करीब 350 पदों के लिए विभिन्न विभागों से रिक्तियां आई हैं. इनमें सबसे ज्यादा 110 पद नगर विकास विभाग के हैं जबकि योजना विकास विभाग में 52 और पंचायती राज विभाग में 18 जबकि शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग और अन्य विभागों को मिलाकर कुल लगभग सौ पद हैं. एक सप्ताह तक अगर आयोग के पास पद नहीं आता है तो इसी माह विज्ञापन प्रकाशित कर दिया जाएगा. हाल के वर्षों में हुई परीक्षा के हिसाब से देखा जाए तो इस बार सबसे कम पद आए हैं.
ग्रामीण विकास विभाग के 133 पद भी 67वीं यूपीएससी में शामिल हो सकते हैं. इस लिहाज से देखा जाए तो इस बार सबसे कम पदों के लिए परीक्षा का आयोजन होगा क्योंकि करीब 350 पदों के लिए आवेदन ही आज तक बिहार लोक सेवा आयोग को मिली है. बिहार लोक सेवा आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक अगर अगले 7 दिन में किसी और विभाग ने अपनी रिक्तियां आयोग के पास नहीं भेजी तो इसी माह 67वीं सिविल सेवा परीक्षा के लिए विज्ञापन प्रकाशित कर दिया जाएगा.
बिहार लोक सेवा आयोग ने पिछले दिनों जो परीक्षा कैलेंडर 2021 का जारी किया है उसके मुताबिक इस महीने की 17 और 18 सितंबर को मोटर वाहन प्रतियोगी परीक्षा, 21 सितंबर को सहायक प्रोफेसर सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक आदि की परीक्षा, 31 अक्टूबर को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी की परीक्षा और 12 दिसंबर को बीपीएससी 67वीं पीटी परीक्षा होगी. हालांकि यह सभी संभावित तिथियां हैं और इनमें किसी कारणवश परिवर्तन भी हो सकता है.
यह भी पढ़ें-BPSC 64th Result: दूसरे प्रयास में नादिर को BPSC में मिली सफलता, बने सर्किल ऑफिसर
यह भी पढ़ें-BPSC PT EXAM : आधे घंटे देरी से बंटा सील टूटा हुआ पेपर, परीक्षार्थियों ने किया परीक्षा का बहिष्कार