बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में शराब और कारतूस के साथ 6 गिरफ्तार - etv bharat news

पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने शराब और कारतूस के साथ 6 लोगों को गिरफ्तार (6 People Arrested with Liquor and Cartridges in Patna) किया है. इसके साथ ही पुलिस ने चोरी के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है.

6 People Arrested with Liquor and Cartridges in Patna
शराब और कारतूस के साथ 6 लोग गिरफ्तार

By

Published : Dec 18, 2021, 7:31 PM IST

पटना:बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in bihar) कानून लागू है. इसके बावजूद राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में धड़ल्ले से शराब की तस्करी (Liquor Smuggling in Patna) जारी है. ताजा मामला आलमगंज थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने देसी और अंग्रेजी शराब की तस्करी के मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही एक युवक के पास से चोरी की स्कूटी और 24 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें- JDU कार्यालय के सामने धरना पर बैठे वार्ड सचिव, कहा- 4 साल से मानदेय के रुप में 1 रुपया भी नहीं दे सकी सरकार

जानकारी के मुताबिक, पटनासिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस ने निम की भट्ठी इलाके में स्कूटी सवार युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 24 जिंदा कारतूस और शराब बरामद (24 Cartridges and Liquor Recovered in Patna) हुई. पुलिस ने आरोपी से स्कूटी के विषय में पूछताछ की तो वह चोरी की पाई गई. जिसके बाद पुलिस ने स्कूटी को जब्त कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. युवक की पहचान ऋषि कुमार के रूप में हुई है. उस पर कारतूस सप्लाई करने का भी आरोप है.

देखें वीडियो

इसके साथ ही पुलिस ने 4 लोगों को शराब के साथ पकड़ा है. पकड़े गये आरोपियों के पास से 9 लीटर देसी शराब और 2 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ. इसके साथ ही लंबे समय से शराब तस्करी के 8 मामलों में फरार चल रहे रवि कुमार गोप नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही मीना बाजार इलाके में स्थित ज्वेलरी दुकान में चोरी करते पकड़ी गई एक महिला को भी गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- साक्षरता में नीचे से पहले नंबर पर बिहार, पीएम की आर्थिक सलाहकार परिषद की रिपोर्ट में खुलासा

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details