पटना:राजधानी के आइजीआइएमएस (IGIMS) में डेडिकेटेड अस्पताल बनाया गया है. जहां कोरोना मरीज और ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज किया जा रहा है. संस्थान के अधीक्षक मनीष मंडल के अनुसार शनिवार को अस्पताल में 6 मरीज की मौत हुई है. जिसमें 5 ब्लैक फंगस से ग्रसित थे. अभी आइजीआइएमएस में 113 ब्लैक फंगस के मरीज भर्ती है. जिसका इलाज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें...Bihar Corona Update: 24 घंटे में एक हजार से कम मिले नए मामले, 41 संक्रमितों की मौत
18 मरीजों का किया गया आपरेशन
रविवार को भी आइजीआइएमएस में 14 ब्लैक फंगस के मरीजों का आपरेशन किया गया है और संस्थान में ब्लैक फंगस के नए मरीज भर्ती किये गए हैं. मनीष मंडल ने कहा कि हमारे यहां डेडिकेटेड डॉक्टरों की टीम ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज कर रहा है.
ये भी पढ़ें...समस्तीपुर में गिर रहा कोरोना का ग्राफ, 24 घंटे में 9 नए मरीज आए सामने
लगातार कर रहे मरीजों का इलाज
संस्थान के अधीक्षक मनीष मंडल ने कहा निश्चित तौर पर हमारा प्रयास रहता है कि संस्थान में ब्लैक फंगस के मरीजों का ठीक से इलाज किया जाए. हमारे यहां ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए उपयोग की जाने वाली दवा भी उपलब्ध है और लगातार हम लोग मरीजों का इलाज कर रहे हैं.