बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी: पुलिस मेंस एसोसिएशन चुनाव में 55 फीसदी हुआ मतदान, परिणाम कल - police men association election

बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन शाखा पटना के चुनाव को लेकर आज मसौढ़ी अनुमंडल में 55% मतदान हुआ. मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया. परिणाम कल, छह अप्रैल को आएगा.

पुलिस एसोसिएशन मेंस चुनाव
पुलिस एसोसिएशन मेंस चुनाव

By

Published : Apr 5, 2021, 6:40 PM IST

पटना:बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन शाखा, पटना के चुनाव को लेकर आज मतदान संपन्न हुआ. जहां मसौढ़ी अनुमंडल में 55% मतदान हुआ है. इसमें वोटर के रूप में पटना जिले के हवलदार, सिपाही चालक, सिपाही, नवयुक्त सिपाही एवं महिला सिपाही वोटर होते हैं. वहीं, इसका परिणाम छह अप्रैल को आएगा.

शांतिपूर्ण हुआ मतदान
बता दें कि बिहार पुलिस मेस के चुनाव को लेकर मसौढ़ी अनुमंडल में कुल वोटरों की संख्या 200 है. मतदान केंद्र मसौढ़ी स्थित डीएसपी कार्यालय में बनाया गया था. इस दौरान शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ.

पुलिस एसोसिएशन मेंस चुनाव

पढ़ें:IRCTC ने अनुबंध पर काम करने वाले 100 से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

कल आएगा परिणाम
बताया जाता है कि बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन शाखा पटना के चुनाव को लेकर बीते 2 अप्रैल को नामांकन हुआ था. 6 अप्रैल को परिणाम घोषित होगा. 104 डेलीगेट प्रतिनिधि का चुनाव और 12 कार्यकारिणी सदस्य को लेकर चुनाव हो रहे हैं.

वहीं, मसौढ़ी अनुमंडल में चुनाव पदाधिकारी के रूप में विशेष शाखा से प्रतिनियुक्त चंद्रभूषण प्रसाद एवं मसौढ़ी डीएसपी, इंस्पेक्टर और गौरीचक इंस्पेक्टर कानून-व्यवस्था को लेकर मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details