पटना: बिहार सरकार को पटना मेट्रो परियोजना के लिए 5 हजार 400 करोड़ रुपये का ऋण जल्द मिलेगा. केंद्रीय शहरी व आवास मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने जापान की जाइका (जेआईसीए) से सस्ती दर पर मिलने वाली इस राशि को जल्द उपलब्ध कराने का आश्वासन बिहार के डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी को दिया है.
पटना मेट्रो को जल्द मिलेगा 5400 करोड़ का ऋण, जापान की JICA देगी ये बड़ी धनराशि - bihar government
इस ऋण को उपलब्ध कराने की मांग खुद डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने केंद्रीय मंत्री से की थी. उन्होंने केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी से दिल्ली में मुलाकात कर जापान सरकार के साथ इसी महीने होने वाली बैठक में प्राथमिकता के आधार पर परियोजनाओं का चयन कर पटना मेट्रो के लिए जाइका ऋण दिलाने की पहल करने का आग्रह किया.
इस ऋण को उपलब्ध कराने की मांग खुद डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने केंद्रीय मंत्री से की थी. इस बाबत सुशील मोदी ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री से दिल्ली में मुलाकात कर जापान सरकार के साथ इसी महीने होने वाली बैठक में प्राथमिकता के आधार पर परियोजनाओं का चयन कर पटना मेट्रो के लिए जाइका ऋण दिलाने की पहल करने का आग्रह किया. इस बाबत केंद्रीय मंत्री पुरी ने कहा कि उन्हें पटना मेट्रो से बेहद लगाव है. भारत सरकार इस परियोजना के लिए हर तरह से मदद करेगी.
पटना मेट्रो पर एक नजर...
- पीएम मोदी ने 13 हजार 365 करोड़ की लागत वाली पटना मेट्रो प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया था.
- इसके लिए जापान की जाइका से 54 सौ करोड़ रुपया सस्ते कर्ज पर लिया जाना है.
- भारत सरकार 2 हजार करोड़ और बिहार सरकार अपनी हिस्सेदारी का 5 हजार 390 करोड़ रुपया खर्च करेगी.
- दो चरणों मे पूर्वी-पश्चिमी और उत्तरी-दक्षिणी कॉरिडोर का निर्माण होना है.
- अब तक केंद्र सरकार ने 50 करोड़ रुपये और बिहार सरकार ने 100 करोड़ रुपये उपलब्ध कराया है.
- पटना मेट्रो परियोजना के लिए मिट्टी की जांच का कार्य प्रारंभ हो गया है.