पटना: बिहार पुलिस अनलॉक को सख्ती से लागू करवा रही है. इसका उल्लंघन करने वालों पर एफआईआर कर उसे जेल भी भेजा जा रहा है. अनलॉक को लेकर पूरे बिहार में पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई के बारे में पुलिस मुख्यालय ने जानकारी दी.
अनलॉक उल्लंघन मामले में कुल 54 गिरफ्तार
इस बारे में जानकारी देते हुए एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने बताया कि सिर्फ सोमवार को पूरे बिहार में अनलॉक उल्लंघन मामले में 1 एफआईआर, 15 गिरफ्तारी, 845 वाहनों की जब्ती और 15,43,500 रुपए जुर्माना वसूले गए हैं.
वहीं, 1 जून से अभी तक पूरे बिहार में कुल 20 एफआईआई, 54 गिरफ्तारी, 12,780 वाहनों की जब्ती और 3,26,67,060 रुपए जुर्माना वसूले जा चुके हैं.
पुलिस मुख्यालय बिहार(फाइल फोटो) कुल संक्रमितों की संख्या 6,581
बता दें कि पूरे बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. जिसे देखते हुए पुलिस लगातार लोगों से सरकारी निर्देशों का पालन करने की अपील कर रही है. लेकिन कुल मानने को तैयार नहीं हैं. ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है. बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 6,581 हो गई है. जिसमें से 38 संक्रमितों की मौत भी हो चुकी है.