पटना: केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ आज ट्रेड यूनियनों की देशभर में हड़ताल है. हड़ताल को बैंक कर्मियों के संगठनों ने भी समर्थन दिया है. राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को छोड़कर अन्य सभी बैंकों की 5127 शाखाओं में कामकाज प्रभावित हुआ है.
SBI को छोड़कर सभी बैंककर्मी हड़ताल पर, 5127 शाखाओं में कामकाज प्रभावित
बैंककर्मी बैंक के निजीकरण के प्रस्ताव के खिलाफ हड़ताल पर हैं. रिजर्व बैंक द्वारा कॉरपोरेट सेक्टर को बैंक खोलने का लाइसेंस दिए जाने की अनुशंसा को लेकर भी बैंक कर्मियों में आक्रोश है. बीएसएनएल के कर्मचारी भी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं.
बीएसएनएल के कर्मी भी हड़ताल में शामिल
बैंककर्मी बैंक के निजीकरण के प्रस्ताव के खिलाफ हड़ताल पर हैं. वहीं, रिजर्व बैंक द्वारा कॉरपोरेट सेक्टर को बैंक खोलने का लाइसेंस दिए जाने की अनुशंसा को लेकर भी बैंक कर्मियों में आक्रोश है. बीएसएनएल के कर्मचारी भी आज अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. भारतीय रिजर्व बैंक के कर्मचारी भी हड़ताल में शामिल हैं. पेंशनर्स एसोसिएशन के सदस्य भी अपनी मांगों को लेकर ट्रेड यूनियन और अखिल भारतीय राज्य सरकार पेंशनर फेडरेशन के प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल हुए हैं.
हड़ताल से बैंकों का कामकाज प्रभावित हुआ है. नगद डिजिटल और चेक क्लीयरेंस भी प्रभावित हुआ है. व्यवसायिक बैंक और ग्रामीण बैंक के 30 हजार से ज्यादा कर्मी हड़ताल में भाग ले रहे हैं. हड़ताल में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अलावा सभी बैंक के कर्मचारी शामिल हैं.