बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना के ESIC परिसर में आज से शुरू होगा 50 बेड का कोविड केयर अस्पताल - ईएसआईसी अस्पताल में कोविड केयर अस्पताल

बिहटा स्थित ईएसआईसी अस्पताल में आज से कोविड मरीजों की जांच शुरू कर दी जाएगी. बता दें कि इस अस्पताल में 50 बेडों वाला कोविड केयर अस्पताल बनाया जा रहा है.

ईएसआईसी अस्पताल
ईएसआईसी अस्पताल

By

Published : Apr 10, 2021, 10:46 AM IST

पटना: राजधानी से सटे बिहटा स्थित ईएसआईसी अस्पताल में 50 बेडों का कोविड केयर अस्पताल बनाया जा रहा है. जहां स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, उप विकास आयुक्त रिची पांडेय, दानापुर एसडीओ विनोद दुहन सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पंहुचकर अस्पताल का निरीक्षण किया. साथ ही कई आवश्यक निर्देश जारी किया.

इसे भी पढ़ें:बिहटा में ESIC और NSMCH बनेगा कोविड केअर अस्पताल, डीएम ने किया निरीक्षण

आज से इलाज शुरू
इस संबंध में संस्थान के प्रबंधक डॉ शौम्या चक्रवर्ती ने बताया की कोविड केयर अस्पताल पूरी तरह तैयार हो चुका है. आज से ईएसआईसी अस्पताल में 50 बेड़ों के साथ कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज शुरू हो जाएगा. वहीं इसे लेकर राज्य सरकार और जिला प्रशासन भी पूरी तरह से तैयार है.

अस्पताल में उपस्थित डॉक्टर.

अधिकारियों ने लिया जायजा
बता दें कि कई दिनों से ईएसआईसी अस्पताल में तमाम जिला प्रशासन के अधिकारी और भारत सरकार के अधिकारी जायजा लेने पहुंच रहे थे. पटना जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि फिलहाल अभी 50 बेडों का कोविड केयर अस्पताल चालू हो जाएगा. भविष्य में मरीजों की संख्या बढ़ने पर बेडों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी.

ये भी पढ़ें:पटनाः मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा ने ESIC अस्पताल में बने बायो पैथोलॉजी लैब का किया उद्घाटन

जिलाधिकारी ने भी किया था निरीक्षण
गौरतलब हो कि कुछ दिन पूर्व जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह खुद अपने आला अधिकारियों के साथ ईएसआईसी अस्पताल पहुंचे थे. इस दौरान तमाम सुविधाओं को लेकर स्थानीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई थी. उस समय डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बताया था कि कुल 100 बेडों का चयन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details