पटना:राजद सुप्रीमो लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने पाटलिपुत्र सीट के लिए गुरुवार को आरजेडी प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया. अपने नामांकन में उन्होंने कुल संपत्ति का ब्यौरा दिया. इसके मुताबिक मीसा भारती की संपत्ति पिछले 5 साल में दोगुनी से भी ज्यादा बढ़ गई है.
मीसा भारती के दिए गए शपथ पत्र में संपत्ति का जो ब्यौरा दिया गया है, उसके मुताबिक मीसा भारती की संपत्ति 5 साल में चार करोड़ रुपए से भी ज्यादा बढ़ गई है. सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी मीसा भारती की चल संपत्ति में हुई है. वर्ष 2014 में मीसा भारती के पास कुल संपत्ति 4 करोड़ 70 लाख 34 हजार 902 रुपये थी, जो 5 साल में 8 करोड़ 10 लाख 53 हजार 564 रुपये हो गई है. मीसा भारती की शैक्षणिक योग्यता पीएमसीएच से एमबीबीएस है. मीसा भारती ने अपने साथ-साथ पति शैलेश कुमार की कमाई का भी जिक्र किया है.