बिहार

bihar

ETV Bharat / state

5 साल में दोगुनी से ज्यादा हो गई RJD प्रत्याशी मीसा भारती की संपत्ति - rjd

नामांकन दाखिल करने के साथ मीसा भारती ने अपनी चल और अचल संपत्ति का ब्यौरा दिया. इसके अनुसार 2014 में मीसा की संपत्ति और 2019 में मीसा की संपत्ति में दोगुने से ज्यादा का अंतर है.

misa bharati

By

Published : Apr 26, 2019, 11:30 AM IST

पटना:राजद सुप्रीमो लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने पाटलिपुत्र सीट के लिए गुरुवार को आरजेडी प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया. अपने नामांकन में उन्होंने कुल संपत्ति का ब्यौरा दिया. इसके मुताबिक मीसा भारती की संपत्ति पिछले 5 साल में दोगुनी से भी ज्यादा बढ़ गई है.

मीसा भारती के दिए गए शपथ पत्र में संपत्ति का जो ब्यौरा दिया गया है, उसके मुताबिक मीसा भारती की संपत्ति 5 साल में चार करोड़ रुपए से भी ज्यादा बढ़ गई है. सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी मीसा भारती की चल संपत्ति में हुई है. वर्ष 2014 में मीसा भारती के पास कुल संपत्ति 4 करोड़ 70 लाख 34 हजार 902 रुपये थी, जो 5 साल में 8 करोड़ 10 लाख 53 हजार 564 रुपये हो गई है. मीसा भारती की शैक्षणिक योग्यता पीएमसीएच से एमबीबीएस है. मीसा भारती ने अपने साथ-साथ पति शैलेश कुमार की कमाई का भी जिक्र किया है.

नामांकन के दौरान मीसा और लालू परिवार

मीसा भारती की 2014 में संपत्ति

  • नकद- 80,000 रुपये
  • पति शैलेश कुमार- 70,000 रुपये
  • कुल चल संपत्ति- 1,74,64902 रुपये
  • कुल अचल संपत्ति- 3,0170000 रुपये
  • कुल संपत्ति- 4,76,34,902 रुपये

मीसा भारती की 2019 में संपत्ति

  • नकद- 90,000 रुपये
  • पति शैलेश कुमार- 1,80000 रुपये
  • कुल चल संपत्ति- 4,68,10996 रुपये
  • कुल अचल संपत्ति- 3,4152560 रुपये
  • कुल संपत्ति- 8,10,53,564 रुपए

ABOUT THE AUTHOR

...view details