बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में सरकारी अफसर से 5 लाख की लूट, बैंक से पैसे निकाल जा रहे थे खगौल - criminals looted

राजधानी पटना में एसबीआई बैंक (SBI Bank) से पैसे निकाल कर घर जा रहे केंद्रीय अधिकारी से लुटेरों ने रुपयों से भरा थैला लेकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर

केंद्रीय अफसर को अपराधियों ने लूटा
केंद्रीय अफसर को अपराधियों ने लूटा

By

Published : Jun 23, 2021, 10:03 AM IST

पटना:बिहार की राजधानी पटना मेंबाइक से जा रहे केंद्रीय सरकार के एक अफसर से अपराधियाें (Crime In Patna ) ने 5 लाख रुपये की रकम लूट ली. ये घटना कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित बेली राेड पर स्थित बिहार म्यूजियम ( Bihar Museum ) के पास की है. पीड़ित संजय चौधरी पटना में केंद्र सरकार की नौकरी में पदस्थापित हैं और वो खगाैल इलाके में रहते हैं.

ये भी पढ़ें-Muzaffarpur Crime News: लूट के दौरान अपराधियों ने युवक को मारी गोली, बाइक लेकर फरार

केंद्रीय अधिकारी से लूट
दरअसल, यह घटना उस वक्त हुई जब संजय बाेरिंग राेड के अलंकार पैलेस स्थित एसबीआई बैंक ( SBI Bank ) से रुपये निकाल कर बाइक से जा रहे थे, उन्हाेंने पैसे काे कपड़े के थैले में बाइक की हैंडल में लटका कर रखा था. इसी बीच बाइक पर सवार दाे अपराधियाें ने म्यूजियम की टर्निंग के पास संजय के बाइक के पास अपनी बाइक सटाई और हैंडल में लटक रहे थैले काे लेकर फरार हाे गए.

ये भी पढ़ें-HDFC बैंक लूटकांड: गिरफ्तार गैंग कई जिलों में डकैती की घटना को दे चुका है अंजाम, इस तरह बनाया था गिरोह

घटना के बाद मौके पर मौजूद पीड़ित संजय ने हंगामा भी किया हालांकि तब तक दाेनाें अपराधी रुपये का भरा थैला लेकर दूर निकल चुके थे, घटना के बाद पुलिस को दिए बयान में संजय ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने वाले दाेनाें हेलमेट और मास्क लगाए हुए थे. इस बाबत संजय के बयान पर अज्ञात के खिलाफ लूट का केस दर्ज कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें-लूट की घटनाओं में दहशत का पर्याय बन चुका था राजेश, कटिहार पुलिस ने पूर्णिया से दबोचा

बैंक में मौजूद अपराधियों ने दी लुटेरों को सूचना
जानकारी के अनुसार, संजय ने जमीन खरीदने के लिए बैंक से पांच लाख की रकम निकली थी. हाल ही में उन्होंने खगौल इलाके में जमीन खरीदी है और उसी जमीन का पैसा देने के लिए वो जा ही रहे थे कि अपराधियो ने इस लूट की घटना को अंजाम दे दिया. बताया जा रहा है कि बैंक में मौजूद अपराधियों ने ही लुटेरों को पैसे के बारे में जानकारी दी थी.

'पुलिस काे इस लूटकांड मामले में कुछ सुराग मिले हैं, जल्द ही इस लूटकांड की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.'- विनय तिवारी, सिटी एसपी सेंट्रल

ABOUT THE AUTHOR

...view details