पटना:बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर बिहार कैडर के 5 आईएएस अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया है. भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी फिलहाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं, उन्हें प्रमोशन दी गई है. 2008 बैच के आईएएस अमीषा जैन को भी प्रमोशन दिया गया है.
बिहार कैडर के 5 IAS अफसरों को मिली प्रोन्नति, सभी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर - 5 आईएएस अधिकारियों प्रमोशन
बिहार कैडर के 5 आईएएस अधिकारियों को प्रोन्नति दी गयी है. प्रोन्नति मिले पांचों अफसर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दिया है.
promotions
सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक विपिन कुमार और राहुल कुमार सिंह को भी प्रमोशन हुआ है, जो 1996 बैच के सीनियर आईएएस अफसर हैं.
अजय यादव और कुलदीप नारायण का भी प्रमोशन बिहार सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा किया गया है. यह दोनों अधिकारी 2005 बैच के बिहार कैडर के आईएएस ऑफिसर है. यह सभी पांचों आईएएस अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं.