पटना: राजधानी में सूचना और प्रसारण मंत्रालय की तरफ से महात्मा गांधी के 150वीं जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान मसौढ़ी अनुमंडल के सभागार में प्रेस कान्फ्रेंस भी रखा गया.
सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के लोक संपर्क और संचार ब्यूरो, पटना के तरफ से महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर 22 अक्टूबर से 5 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है. यह 5 दिवसीय कार्यक्रम मसौढ़ी के गिरिजा कुंवर स्कूल परिसर में होगा.
5 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन सैकड़ोंलोगकरेंगेस्वच्छता श्रमदान
इस कार्यक्रम का उद्घाटन कला और संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार 22 अक्टूबर को करेंगे. उद्घाटन से पहले मंत्रालय और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से अनुमंडल कार्यालय मसौढ़ी से कार्यक्रम स्थल तक स्वच्छता पदयात्रा का भी आयोजन किया जाएगा. जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग भाग लेंगे और श्रमदान करेंगे.
कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर 'गांधी चित्र प्रदर्शनी' का होगा उद्घाटन
गांधी उत्सव के रूप में मनाए जाने वाले इस 5 दिवसीय कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथिगण 'गांधी चित्र प्रदर्शनी' का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान 'गांधी और पोषण', 'गांधी और स्वच्छता', 'गांधी और साम्प्रदायिक सौहार्द' जैसे विषयों पर विशेष कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गांधी जी के संदेशों, आदर्शों, खादी, श्रमदान, अंत्योदय, स्वालंबन, स्वदेशी, सत्याग्रह और सत्य-अहिंसा को आमजनों तक ले जाना है.