पटना:राजधानी पटना में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस की ओर से अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इसी क्रम में पटनासिटी के आलमगंज थाना की पुलिस ने हत्या और चोरी मामले में 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
दानिशहत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
इस पूरे मामले पर आलमगंज थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि बीते 22 अप्रैल को पिरबैश इलाके में घर बनाने के विवाद में मो. दानिश नामक युवक की हत्या चाकू गोदकर हुई थी, जिसमे घटना के दिन ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. वहीं, इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी मो. आबिद, मो. इकबाल और मो. सोनू को गाय घाट से गिरफ्तार किया गया है.