बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: अलग-अलग मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार - 5 criminals arrested in Patna

पटनासिटी में पुलिस ने अलग-अलग मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मालवाहक टेम्पू चोरी मामले में भी दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. शनिवार को बजरंगपुरी इलाके से वे मालवाहक टेम्पू की चोरी कर भाग रहे थे.

पटनासिटी
पटनासिटी

By

Published : Jun 6, 2021, 9:42 PM IST

पटना:राजधानी पटना में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस की ओर से अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इसी क्रम में पटनासिटी के आलमगंज थाना की पुलिस ने हत्या और चोरी मामले में 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

दानिशहत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
इस पूरे मामले पर आलमगंज थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि बीते 22 अप्रैल को पिरबैश इलाके में घर बनाने के विवाद में मो. दानिश नामक युवक की हत्या चाकू गोदकर हुई थी, जिसमे घटना के दिन ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. वहीं, इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी मो. आबिद, मो. इकबाल और मो. सोनू को गाय घाट से गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें:हर्ष फायरिंग के दौरान दूल्हे के भतीजे को लगी गोली, देखते ही देखते मातम में बदली खुशियां

थानाध्यक्ष ने बताया कि मालवाहक टेम्पू चोरी मामले में भी दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है, जो कि शनिवार को बजरंगपुरी इलाके से मालवाहक टेम्पू चोरी कर भाग रहे थे. इन आरोपियों को पुलिस ने पीछा कर गांधी सेतु से गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान संजीव और अविनाश कुमार के रूप में की गई है. वही पूछताछ के दौरान बताया कि पटना से टेम्पू चोरी कर हाजीपुर ले जाकर बेच देते थे. फिलहाल पुलिस ने सभी बदमाशों से पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details