पटना:बिहार में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है, इसके चलते बिहार सरकार पूरी तरह अलर्ट है. दूसरी ओर बीएमपी-14 के 46 जवानों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके बाद पुलिस मुख्यालय में हड़कंप मचा हुआ है. कुल 360 जवानों का कोरोना टेस्ट लिया जा चुका है.
BMP-14 के कुल 46 जवान पाए गये कोरोना पॉजिटिव, जारी हुआ ये फरमान
बीएमपी-14 के 46 जवान कोरोना संक्रमित पाए गये हैं. इसके बाद से लगातार अन्य जवानों का टेस्ट लिया जा रहा है.
बीएमपी-14 में इतनी बड़ी तादाद में जवानों के कोरोना संक्रमित मिलने पुलिस मुख्यालय बेहद चिंतित है. एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने बताया कि सभी संक्रमित जवानों को आईसोलेशन में रखा गया है. वहीं, बीएमपी-14 के साथ-साथ अन्य सभी बैरकों को भी सैनिटाइज करवाया जा रहा है. एडीजी जितेंद्र कुमार ने उम्मीद जताते हुए कहा कि बीएमपी-14 में कोरोना संक्रमण थमे इसके लिए एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं. बीएमपी-14 के जवानों को दूसरे किसी भी शाखा में फिलहाल ड्यूटी करने से मना करने का आदेश जारी कर दिया गया है.
बीएमपी में आने-जाने पर लगी रोक
पुलिस मुख्यालय ने बीएमपी के जवानों को बीएमपी से बाहर जाने पर पाबंदी लगा दी है. इसके साथ ही बैरक में साफ-सफाई का खासा ध्यान रखा जा रहा है. वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर सख्त आदेश जारी किए गये हैं. बीएमपी की शाखा में आने-जाने को लेकर भी पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई है.