बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Corona Update: कोरोना के मिले 42 नए मामले, स्वास्थ्य महकमा तैयारियों को लेकर अलर्ट - कोरोना का कहर

बिहार में कोरोना केस (Corona Case in Bihar) में एक बार फिर इजाफा होना शुरू हो गया है. राज्य में कोरोना के 42 नए मामले सामने आ गए हैं. उधर इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बिहार में कोरोना
बिहार में कोरोना

By

Published : Apr 10, 2023, 8:27 AM IST

पटना:बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले (Increase in Covid Cases in Bihar) बढ़ते जा रहे हैं. रविवार को प्रदेश में कोरोना के 42 नए मामले सामने आए हैं और लगातार दूसरा दिन रहा है जब 40 से अधिक मरीज मिले हैं. इससे पहले शनिवार को 46 नए मामले सामने आए थे इसमें 26 पटना के थे. रविवार को मिले 42 नए मामले में 14 पटना के हैं और पटना जिले के मरीजों में पीएमसीएच के एक डॉक्टर भी शामिल है. अब तक पीएमसीएच के कुल 4 डॉक्टर संक्रमित पाए जा चुके हैं.

पढ़ें-Corona Increased In Bihar: कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी, लेकिन वैक्सीनेशन पूरी तरह से बंद

एक्टिव मरीजों की संख्या 145: वर्तमान में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या पूरे प्रदेश में 145 है, जबकि पटना में एक्टिव मरीजों की संख्या 78 है. पटना जिले के सभी मरीज होम आइसोलेशन में हैं जबकि एक मरीज अस्पताल में एडमिट है. संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए व्यवस्था को दुरुस्त रखने और ऑक्सीजन प्लांट को कार्यरत रखने के लिए निर्देशित किया है. इसी के साथ आज प्रदेश के अस्पतालों में इलाज की व्यवस्था का जायजा लेने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन होने जा रहा है.

अस्पताल में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त: आईजीआईएमएस के अधीक्षक डॉ मनीष मंडल ने बताया कि अस्पताल कोरोना मरीजों के ट्रीटमेंट के लिए पूरी तरह तैयार है और अस्पताल में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त है. हालांकि संक्रमण के जो नए मामले मिल रहे हैं उनमें से अधिकांश हल्के से मध्यम लक्षण के मामले मिल रहे हैं, लेकिन कोमोरबिडिटी से जूझ रहे जो लोग संक्रमित हो रहे हैं. उन्हें अस्पताल में एडमिट करने की संभावना बढ़ जा रही है क्योंकि कोरोना शरीर की इम्यून सिस्टम को डैमेज करता है. जिसका इम्यून सिस्टम पहले से कमजोर है उसकी परेशानी बढ़ जा रही है. अब जरूरी हो गया है कि जिस प्रकार संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं उसको देखते हुए लोग कोरोना संबंधित जो एसओपी है, उसका गंभीरता से पालन करें. चेहरे पर मास्क लगाएं, भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से परहेज करें और हैंड हाइजीन और सैनिटाइजेशन पर विशेष ध्यान दें.

"अस्पताल कोरोना मरीजों के ट्रीटमेंट के लिए पूरी तरह तैयार है और अस्पताल में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त है. हालांकि संक्रमण के जो नए मामले मिल रहे हैं उनमें से अधिकांश हल्के से मध्यम लक्षण के मामले मिल रहे हैं, लेकिन कोमोरबिडिटी से जूझ रहे जो लोग संक्रमित हो रहे हैं."-डॉ मनीष मंडल, अधीक्षक, आईजीआईएमएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details