बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'JP क्रांति की तरह देश में एक और जन आंदोलन की है जरूरत' - indian politics

हृदय की बीमारी और मधुमेह के कारण जयप्रकाश नारायण का निधन पटना में उनके निवास स्थान पर 8 अक्टूबर 1979 को हुआ. उन्हें मरणोपरांत देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया.

लोकनायक जयप्रकाश नारायण

By

Published : Oct 8, 2019, 7:02 AM IST

Updated : Oct 8, 2019, 2:08 PM IST

पटना: आज, यानी की 8 अक्टूबर को बिहार के सपूत जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि है. जेपी वो इंसान थे, जिन्होंने व्यवस्था परिवर्तन के लिए संपूर्ण क्रांति का नारा दिया था. आंदोलन अपने शबाब पर था, तभी जेपी को गिरफ्तार कर लिया गया. इसका परिणाम यह हुआ कि जैसा सोचा गया था, वैसी परिणति सामने नहीं आ पाई. ऐसें देश को अब जेपी आंदोलन पार्ट-2 की जरूरत है, जो उनके द्वारा की गई कल्पना की विचारधारा को धरातल पर ला सके.

बिहार के सिताब दियारा में जन्मे जयप्रकाश नारायण ऐसे शख्स के रूप में उभरे, जिन्होंने पूरे देश में आंदोलन की लौ जलाई. जेपी के विचार दर्शन और व्यक्तित्व ने पूरे जनमानस को प्रभावित किया. लोकनायक शब्द को जेपी ने चरितार्थ भी किया और संपूर्ण क्रांति का नारा भी दिया. 5 जून 1974 को विशाल सभा में पहली बार जेपी ने संपूर्ण क्रांति का नारा दिया था.

जयप्रकाश की पुण्यतिथि पर नमन
  • आज जेपी की 40वीं पुण्यतिथि है.
  • जेपी ने इंदिरा को चुनौती देकर 1974 में सम्पूर्ण क्रांति की शुरूआत की थी.
  • 1999 में उन्हें मरणोपरांत देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजा गया.
  • उन्हें रेमन मैग्सेसे सम्मान से भी नवाजा गया है.
    विनोबा भावे के साथ जेपी

संपूर्ण क्रांति की चिंगारी
संपूर्ण क्रांति की चिंगारी पूरे बिहार से फेल कर देश के कोने-कोने में आग बनकर भड़क उठी और जनमानस जेपी के पीछे चलने को मजबूर हो गये. अपने भाषण में जयप्रकाश नारायण ने कहा- भ्रष्टाचार मिटाए, बेरोजगारी दूर किए, शिक्षा में क्रांति लाए बगैर व्यवस्था परिवर्तित नहीं की जा सकती.

अपनी पत्नी के साथ जेपी (फाइल फोटो)

इंदिरा गांधी से मांग लिया इस्तीफा
जब जेपी ने संपूर्ण क्रांति का नारा दिया, उस समय इंदिरा गांधी देश की प्रधानमंत्री थी. जयप्रकाश की निगाह में इंदिरा गांधी की सरकार भ्रष्ट होती जा रही थी. 1975 में निचली अदालत में इंदिरा गांधी पर चुनाव में भ्रष्टाचार का आरोप साबित हो गया. जयप्रकाश ने उनके इस्तीफे की मांग कर दी. जेपी का कहना था इंदिरा सरकार को गिरना ही होगा. आनन-फानन में इंदिरा गांधी ने राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर दी. उन दिनों राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर ने कहा था-'सिंहासन खाली करो कि जनता आती है'

लोकनायक जयप्रकाश नारायण (फाइल फोटो)

आया बदलाव
जनवरी 1977 आपातकाल काल हटा लिया गया और लोकनायक के संपूर्ण क्रांति आंदोलन के चलते पहली बार देश में गैर कांग्रेसी सरकार बनी. आंदोलन का प्रभाव न केवल देश में, बल्कि दुनिया के तमाम छोटे-बड़े देशों पर पड़ा. सन 1977 में ऐसा माहौल था, जब जनता आगे थी और नेता पीछे थे. ये जेपी का ही करिश्माई नेतृत्व का प्रभाव था.

है जयप्रकाश वह नाम जिसे, इतिहास समादर देता है
बढ़कर जिसके पदचिह्नों को उर पर अंकित कर लेता है.
-रामधारी सिंह दिनकर

Last Updated : Oct 8, 2019, 2:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details