पटना:आरबीआई के रिटायर्ड कर्मी के घर फ्रिज बनाने के बहाने से चार लुटेरे घुसे. जैसे ही घर का दरवाजा खुला, लुटेरों ने आरबीआई के रिटायर्ड कर्मी को हथियार दिखाकर बंधक बना लिया और लाखों की संपत्ति लूटकर फरार हो गये.
ये भी पढ़ें :दिनदहाड़े अपराधियों ने दिया लूट की वारदात को अंजाम, ग्राहक सेवा केन्द्र को बनाया निशाना
पुलिस ने लुटेरों को किया गिरफ्तार
पटना सिटी के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के रामकृष्णा नगर कॉलोनी इलाके में आरबीआई के रिटार्यड कर्मी के घर 16 अप्रैल को फ्रिज बनाने के बहाने चार लुटेरे घुस गए. लुटेरों ने हथियार के बल पर वृद्ध दंपति को बंधक बना मारपीट की. उसके बाद लाखों की संपत्ति लूटकर भाग गए. मामले में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे तथा गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की और अलग-अलग जगहों से चारों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया है.