पटना : यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) ने 16 जुलाई यानी शुक्रवार से चार जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) से पाटलिपुत्र, नरकटियागंज, समस्तीपुर और दरभंगा से पाटलिपुत्र के मध्य हर दिन परिचालन करने का निर्णय लिया है. इन ट्रेनों का परिचालन अगले आदेश तक जारी रहेगा.
ये मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें मुजफ्फरपुर से पाटलिपुत्र, नरकटियागंज, समस्तीपुर तथा दरभंगा से पाटलिपुत्र के बीच प्रतिदिन चलेंगी. इन पैसेंजर ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम हेतु जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना जरूरी होगा. बता दें कि इसके पहले पटना से गया, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और आरा के मध्य 3 जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 14 जुलाई शुरु किया जा चुका है.
05255 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल : 05255 समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल समस्तीपुर से प्रतिदिन 06.33 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 07.50 बजे मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचेगी. वहीं 05256 मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल. 05256 मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल मुजफ्फरपुर जंक्शन से प्रतिदिन 21.40 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 23.26 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी.
05257 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज मेमू पैसेंजर स्पेशल. 05257 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज मेमू पैसेंजर स्पेशल मुजफ्फरपुर से प्रतिदिन 12.20 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 17.00 बजे नरकटियागंज पहुंचेगी. वहीं 05258 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 05258 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल नरकटियागंज से प्रतिदिन 09.45 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 14.35 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.