पटना:बिहार में डेंगूके डंक का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा और नए मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बीते डेढ़ महीने से पूरा बिहार डेंगू के चपेट में है और राजधानी पटना हॉटस्पॉट बना हुआ है. बीते 24 घंटे में बिहार में डेंगू के 371 नए मामले आए हैं. इसमें सर्वाधिक 195 नए मामले सिर्फ पटना में ही मिले हैं. प्रदेश में पटना के अलावा भागलपुर, सारण, मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुंगेर, वैशाली जैसे प्रदेश के सभी जिले डेंगू से प्रभावित हैं.
पढ़ें-Dengue In Bihar: बीते 24 घंटे में मिले डेंगू के 151 नए मामले, पटना और मुंगेर में सर्वाधिक 30-30 मरीज
सरकारी अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या: पटना में डेंगू के मामले बढ़ने के साथ-साथ गंभीर मरीजों की संख्या भी काफी बढ़ी है. पटना के सरकारी अस्पतालों में एडमिट होने वाले डेंगू मरीजों की संख्या 100 से अधिक है. पटना के चारों मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में कुल 102 मरीजों का इलाज चल रहा है. एम्स पटना में 22 मरीज, आईजीआईएमएस में 24 मरीज, पीएमसीएच में 30 मरीज और एनएमसीएच में 26 मरीज एडमिट हैं.
पटना में डेंगू मरीजों की संख्या 3000 के पार: वहीं पूरे प्रदेश की अगर बात करें तो प्रदेश के 12 मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में कुल 284 एडमिट मरीजों का इलाज चल रहा है. जिसमें भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सर्वाधिक 103 मरीज एडमिट है. प्रदेश में डेंगू के कुल ज्ञात मामलों की संख्या 9235 हो चुकी है. इसमें पटना में ही डेंगू मरीजों की संख्या 3224 है.
हेल्पलाइन नंबर किया गया जारी: डेंगू को लेकर राजधानी पटना में राज्य डेंगू नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जो 24 घंटे मरीजों की सहायता के लिए उपलब्ध है. डेंगू कंट्रोल रूम का हेल्पलाइन नंबर 0612-2951964 स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किया गया है. यहां एक कॉल पर लोग अस्पतालों में उपलब्ध बेड से लेकर ब्लड बैंकों में प्लेटलेट्स की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
कैसे रखें खुद का खयाल: इसके अलावा सरकार की ओर से डेंगू से बचाव के लिए लोगों के बीच जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं. लोगों से अपील किया जा रहा है कि अपने आसपास पानी का जमाव नहीं होने दे और स्वच्छता का ख्याल रखें. डेंगू में शरीर के अंदर प्लेटलेट्स की कमी हो जाती है इसलिए शरीर को हाइड्रेटेड रखें. प्रचुर मात्रा में पानी पिएं और ताजा सुपाच्य भोजन ही सेवन करें.