बिहार

bihar

ETV Bharat / state

श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 354वां प्रकाशपर्व, निकाली गई प्रभातफेरी - पटना की ताजा खबर

13 दिवसीय श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 354वें प्रकाशपर्व का आगाज हो गया. पटना साहिब में निकाली गई प्रभातफेरी में सैकड़ों लोग शामिल हुए.

Patna
प्रभातफेरी

By

Published : Jan 8, 2021, 12:32 PM IST

पटना:गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 354वें प्रकाशपर्व की पहली प्रभातफेरी शुक्रवार को निकाली गई. प्रभातफेरी पंच प्यारे की अगुआई में तख्त साहिब से निकाली गई. तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा से प्रभातफेरी निकलकर अशोकराज पथ होते हुए बाल लीला गुरुद्वारा पहुंची.

प्रभारफेरी में शामिल सैकड़ों श्रद्धालु
प्रभारफेरी में सैकड़ों सिक्ख श्रद्धालुओं ने गुरु महाराज के प्रति भजन-कीर्तन गाकर अरदास किया. दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 354वां प्रकाशपर्व काफी धूम-धाम से मनाया गया. इस दौरान काफी दूरदूर से सिक्ख श्रद्धालु प्रभातफेरी में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

धूमधाम से मनाया गया पर्व
सिख सरदार बलबीर सिंह ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि बाहर से आने वाले सिख श्रद्धालुओं के लिये ट्रेन-फ्लाइट के अलावे बस से आने की भी मंजूरी दें. जिससे कि गुरु महाराज के प्रकाश पर्व को धूमधाम से मनाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details