बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU की नई प्रदेश कमेटी में 33 फीसदी महिलाएं, जानिए किन्हें मिली कौन सी जिम्मेदारी

जदयू की नई प्रदेश कमेटी में 33 फीसदी महिलाओं को जगह दी गई है. महिलाओं को पार्टी में आरक्षण मिलने पर पूर्व विधायक रंजू गीता ने नेतृत्व का आभार जताया है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

पूर्व विधायक रंजू गीता
पूर्व विधायक रंजू गीता

By

Published : Jun 24, 2021, 5:39 PM IST

पटना:आज जदयू प्रदेश कमेटी (JDU State Committee) की घोषणा कर दी गई है. प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (Umesh Kushwaha) ने इसकी घोषणा की है. 29 उपाध्यक्ष, 60 महासचिव और 114 सचिव बनाए गए हैं. इसके अलावे एक कोषाध्यक्ष और 7 प्रवक्ता भी बनाए गए हैं.

लेकिन सबसे खास बात यह है कि कमेटी में इस बार 33 प्रतिशत महिलाओं को जगह दी गई है. जिस वजह से महिला कार्यकर्ताओं में जबर्दस्त खुशी है. पूर्व विधायक रंजू गीता का कहना है कि जदयू देश की पहली पार्टी है, जिसमें इस तरह की व्यवस्था की गई है.

इसे भी पढ़ें:उमेश सिंह कुशवाहा बोले- RCP सिंह के नेतृत्व में JDU की मजबूती को लेकर प्रदेश में चलेगा अभियान

नई कमेटी में लव-कुश समीकरण पर भी ध्यान
जदयू प्रदेश कमेटी में ऐसे तो लव-कुश समीकरण पर पूरा ध्यान रखा गया है. साथ ही उपेंद्र कुशवाहा खेमे के कई लोगों को भी जगह दी गई है. लेकिन पहली बार जदयू प्रदेश कमेटी में महिलाओं को 33% जगह दी गई है. नई कमेटी में उपाध्यक्ष बनाई गईं पूर्व विधायक रंजू गीता इसके लिए पार्टी नेतृत्व का आभार जताती हैं.

'यह पहली पार्टी है तो संगठनात्मक ढांचे में महिलाओं को 33 प्रतिशत का आरक्षण दिया गया है. इसके लिए मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष महोदय के प्रति आभार व्यक्त करती हूं.'-रंजू गीता, पूर्व विधायक

देखें रिपोर्ट.
कई नए चेहरे को मौका
प्रदेश कमेटी में कई पुराने लोगों को भी मौका मिला है. इसके साथ ही कई नए चेहरे को भी जगह दी गई है. लेकिन चर्चा महिलाओं को अधिक भागीदारी देने की हो रही है. बिहार विधानसभा चुनाव में जिस प्रकार से जदयू का प्रदर्शन रहा है. उसके बाद पार्टी ने यह बड़ा फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें:RCP Singh ने कहा- NDA कोई ट्रेड यूनियन नहीं, सहयोगियों का अपना मान-सम्मान है

जानिए नए चेहरों के नाम
पार्टी में उपाध्यक्ष पद पर जिन बड़े चेहरों को जगह मिली है उनमें पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय, पूर्व मंत्री अजीत चौधरी, पूर्व मंत्री बीमा भारती, डॉ. रंजू गीता, ललन पासवान, रणविजय सिंह जैसे नाम शामिल हैं.

लिस्ट जारी.

जनसंख्या नियंत्रण के मुद्दे पर क्या राय
उमेश कुशवाहा से जब पत्रकारों ने जनसंख्या नियंत्रण कानून पर जदयू का स्टैंड के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि फिलहाल इसपर कोई चर्चा नहीं किया गया है. अभी इसपर कुछ नहीं कहा जा सकता है.

संगठन में अहम जिम्मेदारी
बता दें कि बिहार चुनाव के बाद से ही संगठन में भारी फेरदबल के कयास लगाए जा रहे थे. उपेंद्र कुशवाहा की रालोसपा के जेडीयू में शामिल होने के कारण थोड़ा विलंब जरूर हुआ. जेडीयू की नई टीम में कुशवाहा के साथ आए कई चेहरों को संगठन में अहम जिम्मेदारी मिली है. इसके साथ ही महिला को आरक्षण मिलने से खुशी भी साफ झलक रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details