बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बड़े पैमाने पर अवैध शराब कारोबार का खुलासा, हजारों लीटर शराब जब्त - alcohol uncovered

पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल इलाके में अवैध शराब के बड़े नेटवर्क का भांडा फूटा है. सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के नेतृत्व में की गई छापेमारी के दौरान 3000 लीटर से अधिक अंग्रेजी और देसी शराब बरामद हुए.

छापेमारी करती पुलिस

By

Published : Jul 25, 2019, 1:36 PM IST

पटनाः पुलिस ने जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र के टाल इलाके में बड़े पैमाने पर अवैध शराब कारोबार का खुलासा किया गया है. आईपीएस अधिकारी लिपि सिंह के नेतृत्व में की गई छापेमारी के दौरान हरियाणा और झारखंड से शराब लाकर इलाके में बेचे जाने का खुलासा हुआ है. सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह को सूचना मिली थी कि बाढ़ थाना क्षेत्र के सिकंदरा गांव में अंग्रेजी शराब का भंडारण किया गया है.

7 संदिग्ध गिरफ्तार, मुख्य सरगना फरार
एएसपी ने बाढ़ थाना को साथ लेकर छापेमारी की और 3240 लीटर शराब जब्त किया. इसमें 240 लीटर देसी मसालेदार शराब भी जब्त की गई. साथ ही 7 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया. इनके घरों में अवैध शराब को छिपाया गया था. हालांकि मुख्य सरगना अभी भी फरार है.

छापेमारी करती पुलिस

छुपकर किया भंडारण, पुलिस को लग गई भनक
पता चला था कि सुनसान टाल इलाके का फायदा उठाकर शराब तस्करों ने सिकंदरा गांव में शराब का भंडारण किया है और पुलिस को इसकी भनक लग गई. छापेमारी में एएसपी लिपि सिंह के साथ बाढ़ थानाध्यक्ष संजीत कुमार सिंह, बाढ़ थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी और जवान भी शामिल थे.

वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा कारगर अभियान
वरीय पुलिस अधीक्षक गरिमा मलिक कई बार अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई और कारगर अभियान चलाने का निर्देश दे चुकी हैं. अंग्रेजी और देसी शराब की बड़े पैमाने पर बरामदगी निश्चित तौर पर पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details