बिहार

bihar

ETV Bharat / state

10 स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की अवधि में वृद्धि, 3 जोड़ी ट्रेन रद्द

यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 10 स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में वृद्धि की गई है और 03 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में निम्नानुसार बदलाव किया गया है.

patna
10 स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में वृद्धि

By

Published : May 29, 2021, 8:57 PM IST

पटना:यात्रियों की सुविधाके मद्देनजर पुणे और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से दानापुर, दरभंगा, भागलपुर के मध्य वर्तमान में चलायी जा रही 10 स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में वृद्धि की गई है. पूर्व मध्य रेल की CPRO राजेश कुमार ने बताया कि ये सभी स्पेशल ट्रेनें पूर्णतया आरक्षित हैं और यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य होगा.

1. 01331 पुणे- दानापुर स्पेशल ट्रेन 04, 07, 11 और 14 जून, 2021 को पुणे से दानापुर के लिए प्रस्थान करेगी.

2. 01332 दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन 05, 08, 12 और 15 जून, 2021 को दानापुर से पुणे के लिए प्रस्थान करेगी.

3. 01333 पुणे-दरभंगा स्पेशल ट्रेन 03 और 10 जून, 2021 को पुणे से दरभंगा के लिए प्रस्थान करेगी.

4. 01334 दरभंगा पुणे स्पेशल ट्रेन 05 और 12 जून, 2021 को दरभंगा से पुणे के लिए प्रस्थान करेगी.

5. 01335 पुणे भागलपुर स्पेशल ट्रेन 06 और 13 जून, 2021 को अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए पूर्व मध्य रेल के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्सन सासाराम, गया के रास्ते पुणे से भागलपुर के लिए प्रस्थान करेगी.

6. 01336 भागलपुर पुणे स्पेशल ट्रेन 08 और 15 जून, 2021 को अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए पूर्व मध्य रेल के गया, सासाराम, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते भागलपुर से पुणे के लिए प्रस्थान करेगी.

7. 01361 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस- दानापुर स्पेशल ट्रेन 03 और 10 जून,2021 को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से दानापुर के लिए प्रस्थान करेगी.

8. 01362 दानापुर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 04 और 11 जून, 2021 को दानापुर से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के लिए प्रस्थान करेगी.

9. 01363 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-दरभंगा स्पेशल ट्रेन 01 08 और 15 जून, 2021 को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से दरभंगा के लिए प्रस्थान करेगी.

10. 01364 दरभंगा छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 03 10 और 17 जून, 2021 को दरभंगा से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के लिए प्रस्थान करेगी. इन स्पेशल ट्रेनों का समय एवं ठहराव पूर्ववत रहेगा.

इसके साथ ही भुवनेश्वर नई दिल्ली के मध्य चलायी जाने वाली 03 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन रद्द भी किया गया. पूर्व तटीय रेल द्वारा कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के रास्ते भुवनेश्वर और नई दिल्ली के बीच चलायी जाने वाली 03 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में निम्नानुसार बदलाव किया गया है.

1. 02823 भुवनेश्वर नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 03, 04, 07 और 10 जून, 2021 को रद्द रहेगा.

2. 02824 नई दिल्ली- भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 03, 05, 08 और 10 जून 2021 को रद्द रहेगा.

3. 02825 भुवनेश्वर नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 02 और 09 जून, 2021 को रद्द रहेगा.

4. 02826 नई दिल्ली - भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 04 और 11 जून, 2021 को रद्द रहेगा.

5. 02855 भुवनेश्वर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 05 जून, 2021 रद्द रहेगा.

6. 02856 नई दिल्ली- भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 06 जून, 2021 रद्द रहेगा.

ये भी पढ़ें...भभुआ रोड स्टेशन पर इंटरलॉकिंग का काम शुरू, कई ट्रेनें रद्द तो कई डायवर्ट

ये भी पढ़ें...रेल यात्री कृपया ध्यान दें: चक्रवाती तूफान यास के कारण 10 जोड़ी ट्रेन रद्द

ये भी पढ़ें...Cyclone Yaas का बिहार में व्यापक असर, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details