पटना: बिहार में संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना के लिए की जाने वाली जांच आरटी पीसीआर टेस्ट की संख्या को बढ़ाने के निर्देश दिये हैं. सीएम के निर्देश के बाद पटना के पीएमसीएच में इसको लेकर काम शुरू हो चुका है.
इसको लेकर पीएमसीएच में माइक्रोबायोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ. सत्येंद्र नारायण सिंह ने कहा कि सीएम के आदेश के बाद माइक्रोबायोलॉजी में भी आरटी पीसीआर की संख्या बढ़ाई जा रही है. यहां अभी तीन नए पीसीआर मशीन इंस्टॉल किए जा रहे हैं. बता दें कि पीएमसीएच में इस समय मात्र एक पीसीआर मशीन है. इसी मशीन की सहायता से कोरोन की जांच की जा रही है. तीन अतिरिक्त नए मशीन लग जाने के बाद अस्पताल में जांच मशीनों की संख्या 4 हो जाएगी.
'RT-PCR मशीन की सटीकता सही नहीं'
डॉ. सत्येंद्र नारायण सिंह ने अस्पातल में लगाए जा रहे आरटी-पीसीआर मशीन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल में मशीन को जल्द से जल्द लगवाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं. इसके अलावे अस्पताल में ह्यूमन रिसोर्स बढ़ाने के काम भी चल रह है. ताकि जांच मशीन लग जाने के बाद टेक्नीशियन और लैब अटेंडेंट की कमी नहीं हो.
उन्होंने बताया कि कोरोना की जांच के लिए आरटी-पीसीआर की सटीकता सही नहीं है. आरटी-पीसीआर मशीन को संक्रमण को पहचानने में 7 दिन तक का समय लग जाता है. वह भी महज 65 प्रतिशत सटीकता के साथ. 7 दिन के बाद इसकी सटीकता का प्रतिशत घट कर 50 प्रतिशत में भी कम हो जाती है.