पटनाः कोरोना को लेकर पटनावासी अब लापरवाह नजर आ रहे हैं और सड़कों पर काफी संख्या में लोग बिना मास्क घूमने लगे हैं. पटना के डाकबंगला चौराहे, स्टेशन गोलंबर और कारगिल चौक जैसे अति व्यस्तत्म इलाकों में भी लोग सरकार के निर्देशों का पालन नहीं कर रहे है. राज्य में कोरोना के लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं. रोजोना करीब 1500 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो रही है.
पटना AIIMS में कोरोना से 3 की मौत, 26 नए मामले आए सामने - Death due to corona in Bihar
पीएमसीएच के उपाधीक्षक डॉ. अरुण अजय ने कहा कि यह राहत की बात है कि संक्रमण का रफ्तार कम हुआ है. लेकिन खतरा अभी टला नहीं है. उन्होंने कहा कि लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए और अनिवार्य रूप से मास्क लगाना चाहिए.
'नहीं टला है खतरा'
पीएमसीएच के कोविड-19 वार्ड के प्रभारी चिकित्सक डॉ. अरुण अजय ने कहा कि यह राहत की बात है कि संक्रमण का रफ्तार कम हुआ है. लेकिन खतरा अभी टला नहीं है. उन्होंने कहा कि लोगों को अभी भी घर से बाहर निकलते समय चेहरे पर अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करना चाहिए और भीड़-भाड़ वाले जगहों पर जाने से बचना चाहिए. इसका पालन कर संक्रमण से बचा जा सकता है.
एम्स में तीन की मौत
बता दें कि पटना एम्स में रविवार को कोरोना से 3 मरीजों की मौत हो गई. जिसमें सुपौल कि 46 वर्षीय मुन्नी खातुन, मुजफरपुर के 68 वर्षीय रामबली पासवान और कंकड़बाग के 62 वर्षीय अनिल कुमार प्रसाद शामिल हैं. वहीं, कोरोना के 26 नए मामले भी सामने आए हैं. जिनका इलाज डॉक्टरों की देखरेख में शुरू किया गया है.