पटना:बिहार में अभी भी कोरोना ठमने का नाम नहीं ले रहा है. पटना एम्स में पिछले 24 घंटे में रिटायर सिविल सर्जन डॉ. एसपी अम्बष्ट समेत तीन की मौत कोरोना के कारण हुई हैं. जबिक, 17 लोगों को डिस्चार्च कर दिया गया है.
पटना एम्स में कोरोना से 3 की मौत, 17 मरीज डिस्चार्ज - कोरोना से तीन लोगों की मौत
पटना एम्स में पिछले 24 घंटे में रिटायर डॉक्टर समेत 3 लोगों की कोरोना से मौत हो गई हैं. जबकि, 139 लोगों की इलाज चल रहा हैं.
नोडल कोरोना ऑफिसर डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि रिटायर सिविल सर्जन डॉ. एसपी अंबष्ट को एम्स में 13 दिसंबर को भर्ती कराया गया था. 78 वर्षीय डॉ. अंबष्ट पटना के कंकड़बाग लोहिया नगर डॉक्टर कॉलोनी के रहने वाले थे. इनके अलावा कदमकुआं पटना की 32 वर्षीय सोनी कुमारी गुप्ता जबकि कंकड़बाग की ही रहने वाली 72 वर्षीय राजश्री मिश्रा की मौत भी कोरोना से हो गयी.
डॉ. संजीव कुमार ने बताया को ट्रामा एंड इमरजेंसी बिल्डिंग में कोविड हॉस्पिटल में तब्दील किया जाने की कवायद को लेकर कोई नया पॉजिटिव कोविड मरीज नहीं आया है. पटना एम्स में कुल 139 मरीज का इलाजरत हैं.