बिहार

bihar

ETV Bharat / state

इंटरमीडिएट परीक्षा 2021: मसौढ़ी अनुमंडल में कदाचार के आरोप में 3 परीक्षार्थी निष्कासित - 3 students expelled from Inter examination in masaruhi

इंटरमीडिएट परीक्षा के तीसरे दिन मसौढ़ी अनुमंडल में 3 छात्राओं को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया. निष्कासित तीनों छात्राओं में से 2 श्रीमती गिरिजा कुमार हाई स्कूल की और एक पन्नु लाल महाविद्यालय की है.

3 candidates expelled on charges of misconduct in masaruhi patna
3 candidates expelled on charges of misconduct in masaruhi patna

By

Published : Feb 4, 2021, 7:13 PM IST

पटना:मसौढ़ी अनुमंडल में इंटरमीडिएट परीक्षा के तीसरे दिन कदाचार के आरोप में 3 छात्राओं को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया है. एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा ने परीक्षा के दौरान औचक निरीक्षण किया, जिसमें कदाचार करते हुए इन तीनों को रंगे हाथों पकड़ा गया था.

निष्कासित तीनों छात्राओं में से 2 श्रीमती गिरिजा कुंवर हाई स्कूल की और एक पन्नु लाल महाविद्यालय की है. इन तीनों को परीक्षा से निष्कासित करते हुए पुलिस को सौंप दिया गया. हालांकि पुलिस ने तीनों को जुर्माना लगाकर छोड़ दिया.

ये भी पढ़ें- EXAM देकर निकली छात्राओं के चेहरे पर दिखी खुशी, पेपर के नए पैटर्न से खुश हैं परीक्षार्थी

4033 छात्राएं दे रही परीक्षा
बता दें कि मसौढ़ी अनुमंडल में तकरीबन 4033 छात्राएं परीक्षा दे रही हैं. यहां सिर्फ छात्राओं के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details