बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार: खाजपुरा के 4 और बेऊर के 3 समेत 28 संक्रमित मामले आए सामने, 251 अब तक हुए पॉजिटिव - प्रधान सचिव संजय कुमार

प्रधान सचिव ने बताया कि पहली बार अरवल में संक्रमित मरीज मिला है. यह एक 35 वर्ष की महिला है. महिला किसके संपर्क मेें आने की वजह से संक्रमित हुई है. इसकी जांच के निर्देश दिए गए हैं.

प्रधान सचिव
प्रधान सचिव

By

Published : Apr 25, 2020, 11:42 PM IST

पटना:बिहार में शनिवार को कोरोना के और 28 संक्रमित मिले हैं. इनमें पटना के खाजपुरा से 4, बेऊर में 3 संक्रमित मामले सामने आए हैं. इनके अलावा 2 रोहतास, 1 अरवल (कुर्था), 1 रिविलगंज सारण, 1 भोजपुर, 6 कैमूर, 5 बक्सर, 1 विदुपुर वैशाली, गया के टेकारी में 1 और जमालपुर मुंगेर में 3 से मिला है. वहीं, 28 संक्रमित मामलें मिलने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 251 हो गई है.

तैयार की जा रही कांटेक्ट हिस्ट्री
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि पटना के खाजपुरा से शनिवार को जो 4 संक्रमित मामले सामने आए हैं. ये पहले से ही संक्रमित चेन से पॉजिटिव हुए हैं. इसके अलावा राजधानी के बेऊर में 3 और संक्रमित मरीज मिलने के बाद पटना में संक्रमितों की कुल संख्या 33 हाे गई. उन्होंने बताया कि इन दोनों की कांटेक्ट हिस्ट्री तैयार की जा रही है.

21वां संक्रमित जिला बना अरवल
प्रधान सचिव ने बताया कि पहली बार अरवल में संक्रमित मरीज मिला है. यह एक 35 वर्ष की महिला है. महिला किसके संपर्क मेें आने की वजह से संक्रमित हुई है. इसकी जांच के निर्देश दिए गए हैं. संजय कुमार ने बताया कि अरवल में संक्रमित मिलने के बाद राज्य में कुल संक्रमित जिलों की संख्या 20 से बढ़कर 21 हो गई है.

6 कैमूर और 5 बक्सर से मिले मरीज
वहीं, इन पॉजिटिव लोगों के अलावा 5 संक्रमित बक्सर के नया गांव और 6 कैमूर से मिले हैं. इनमें 5 पुलिस लाइन से और एक चैनपुर से है. संजय कुमार ने बताया कि अब तक इन 6 लोगों के संक्रमित होने वाली चेन का पता नहीं चल सका है. अगर ये सिपाही हैं तो इन्हें कोरोना कहां से हुआ इसकी जांच के निर्देश डीएम और सिविल सर्जन को दिए गए हैं. बक्सर से जो 5 संक्रमित मामले पहले से संक्रमित के संपर्क में आने वाले मामले हैं.

रोहतास से भी मिले संक्रमित
स्वास्थ्य के प्रधान सचिव ने बताया कि शनिवार को रोहतास से दो, सारण के रिविलगंज से एक महिला और भोजपुर से भी एक 20 वर्ष की महिला संक्रमण की चपेट में आई है। इनके अलावा वैशाली के विदुपुर से भी एक संक्रमित आज मिला है। इन सभी नए संक्रमितों की कांटेक्ट हिस्ट्री तैयार की जा रही है। प्रधान सचिव ने बताया कि 19 नए मामले मिलने के बाद राज्य में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 242 हाे गई है.

शुक्रवार को इतने मिले संक्रमित

  • पटना- 2
  • मुुंगेर- 31
  • नालंदा- 3
  • बक्सर- 12
  • बांका- 1
  • औरंगाबाद- 2
  • मधेपुरा- 1
  • सारण- 1

बिहार के कोरोना प्रभावित जिले और संक्रमित मामले
सिवान 30, नालंदा 34, मुंगेर 65, बेगूसराय 9, पटना 33, गया 6, बक्सर 25, गोपालगंज 3, नवादा 3, सारण 3, लखीसराय 1, भागलपुर 5, वैशाली 2, भोजपुर 2, रोहतास 9 और पूर्वी चंपारण 1, बांका 2, कैमूर 14, मधेपुरा 1, औरंगाबाद 2, अरवल 1 कुल संक्रमितों की संख्या 251 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details